Home Feminism Internet Is Changing House Makers Life

इंटरनेट बदल रहा है गृहणियों की ज़िंदगी

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 17 Mar 2017 03:41 PM IST
विज्ञापन
indian housewife
indian housewife - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


अब भारत की सामाजिक स्थिति धीरे-धीरे बदल रही है। बहुत से लोग हैं जो अपनी बेटियों को पढ़ा रहे हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज महिलाओं के जीवन में आर्थिक रूप से मज़बूत होना उनकी पहली प्राथमिकता बन गया है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ़ अभी भी कई महिलाएं हैं जो केवल घर संभालती हैं। हालांकि ये काम ऑफिस जाने से बहुत कठिन है।

जो महिलाएं काम पर नहीं जातीं उन्हें लोग थोड़ा कमज़ोर समझते हैं। आजकल महिलाओं के बौद्धिक स्तर को इस बात से तय किया जाता है कि वो बाहर काम पर जाती हैं कि नहीं। लेकिन लोग भूल जाते हैं कि किसी एक बात को लेकर किसी के बारे में निर्णय देना सही बात नहीं है। घरेलू महिलाएं भले ही ऑफिस न जाती हों लेकिन उनकी ज़िंदगी अब पहले की तरह नहीं रही।
 

आपने लोगों को कई बार अपने पैरेंट्स का मज़ाक उड़ाते देखा होगा। वो केवल इसलिए ऐसा करते हैं क्योंकि उनके मुताबिक़ उनके मां-बाप ज़माने से बहुत पीछे चल रहे होते हैं। बच्चों को अपने पिता को कुछ कहने की हिम्मत तो नहीं पड़ती लेकिन वो अपनी मां का मज़ाक उड़ाने से बाज़ नहीं आते। ये वो और किसी से नहीं बल्कि अपने पिता से ही सीखते हैं।

पिता अक्सर ही मां का मज़ाक उड़ाते हैं और उनके देखा-देखी बच्चे भी शुरू हो जाते हैं। उन्हें कई बार ये एहसास नहीं होता कि ये सब सुनकर मां को कैसा लगता है। ये ही नहीं जो महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होती हैं वो भी इन महिलाओं को कुछ नहीं समझतीं और अक्सर उनका मज़ाक उड़ाती हैं। लेकिन अब सभी के हाथ में स्मार्ट फ़ोन है और इंटरनेट इन सबकी ज़िंदगी बदल रहा है।
 

जब हिंदी सीरियल के कंटेंट की बात आती है तो ये कहा जाता है कि ये सीरियल तो घरेलू महिलाएं देखती हैं और वो यही सब देखना चाहती हैं। अब ये कौन तय करेगा कि कोई क्या देखना चाहता है। बहुत सी महिलाएं ऑफिस न जाकर भी इंटरनेट फ्रेंडली होती हैं और अपना मनोरंजन करने के नए तरीके ढूंढ लेती हैं। ऐसा भी हो सकता है कि वो सामान्य ज्ञान के मामले में कईयों से आगे हो।

बहुत सारी महिलाएं टीवी से टीवीएफ़ की तरफ़ जा चुकी हैं। वो अब नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करती हैं। इनमें से बहुत सी महिलाएं आपको एक से एक बढ़िया शॉर्ट फ़िल्म और उनके कलाकारों के नाम बता सकती हैं। तो अब ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि गृहणियां केवल सास बहू वाले सीरियल ही देखना चाहती हैं।
 

इंटरनेट पर आप जो देखना चाहें आपको मिल सकता है। यहां आप कई नई चीज़ें सीख सकते हैं। लोगों को घर सजाना बहुत पसंद होता है। आज महिलाएं इंटरनेट की मदद से अपने घर को सजाने के नए तरीके सीख रही हैं। इसके अलावा वो अब कोई सवाल करने के बजाए गूगल करना पसंद करती हैं। बच्चों और परिवार को संभालने की टिप्स उन्हें यहां से मिल जाती हैं।

इसके अलावा अब वो नए फैशन को भी समय रहते अपना लेती हैं। क्योंकि उन्हें सभी ताज़ा जानकारी तुरंत ही मिल जाती है। इसलिए अब जो लोग इन महिलाओं को बेवक़ूफ़ समझते हैं वो अपनी राय तुरंत बदल दें। अगर कोई महिला काम पर बाहर नहीं जाती और घर पर ही रहती है इसका ये मतलब कतई नहीं निकलता है कि उसका बौद्धिक स्तर बहुत नीचे होगा।
 

बहुत सी महिलाएं इंटरनेट की मदद से अपना जीवन बदल रही हैं। वो कुछ नया करने के तरीके भी इंटरनेट पर ढूंढ रही हैं। कोई डांस सीख रहा है तो कोई अपना बुटीक खोल रहा है। अब सबको पता है कि उन्हें अपनी ब्रांडिंग किस तरह से करनी है। अब वो इंटरनेट से नए-नए आइडिया अपने लिए ढूंढ रही हैं।

तो अब किसी गृहणी के बारे में कोई रटी रटाई बात कहने से पहले कई बार सोच लीजिएगा क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि घर संभाल रही ये औरतें आपसे कई मामलों में दस कदम आगे हों।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree