Home Feminism Mahira Khan The Raees Girl Has Some Secret And Its Really Unbelievable But Its True

'माहिरा खान' के बारे में ये सच आपको कतई पता नहीं होगा और जानेंगे तो भी आपको भरोसा नहीं होगा!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Fri, 10 Feb 2017 10:28 AM IST
विज्ञापन
 माहिरा
माहिरा - फोटो : source/BBC
विज्ञापन

विस्तार

माहिरा खान, पाकिस्तान की एक बेहद ही मशहूर अदाकारा। टेलीविज़न से लेकर पाकिस्तानी फिल्मों तक। इंडिया में फेम मिला, जब शाहरुख़ खान की फ़िल्म रईस में उनके साथ पर्दे पर दिखीं। फिर बवाल कटा। जैसे पाकिस्तान का नाम लेते ही कहीं भी कभी भी हो जाता है। खैर वो अपनी-अपनी सोच है और सोचने का तरीका हर किसी का अलग हो सकता है। कोई देशभक्ति का मतलब पाकिस्तान से दुश्मनी समझता है तो समझे। हमारे लिए देशभक्ति का मतलब अपने वतन से मोहब्बत है। बहरहाल... 
 

 

And sometimes life is just.. Watch 👇🏼 http://youtu.be/ZXy5aFphZgo #Raees #srk #mahirakhan

A photo posted by Mahira Khan (@mahirahkhan) on



तो माहिरा खान ने 'द क्विंट' से बातॉचीत की। उसमें से एक दो बात जो हमें अच्छी लगी वो आपको बता रहे हैं। जिससे हमें कुछ सीखने की भी जरूरत है। यहां से आगे पढने की श्रद्धा आपकी। पाकिस्तान की रहने वाली एक्ट्रेस है तो अगर यहां से आगे पढ़ना देशभक्ति के कंबल में छींटे लग रहे हों तो आप आज़ाद हैं छोड़ कर आगे बढ़ने के लिए। क्योंकि 

'वो कहें है कि दुनिया ये इतनी नहीं है
सितारों से आगे जहां और भी है...'   


अब आगे बढ़ते हैं। अच्छा एक और बात। यहां ऊपर लिखे अपने ही एक बात को काट रहा हूं। माहिरा खान वास्तव में इंडिया में रईस के रिलीज़ से आधे दशक पहले ही दाखिल कर चुकी थीं। सोचिए घुसपैठ हो चुकी थी और आपको पता भी नहीं चला। भरोसा ना हो रहा हो तो 2011 के बाद से जितने भी लोगों के पास लैपटॉप रहा हो और उन्हें लैपटॉप में सिनेमा देखने की आदत रही हो तो उन्होंने 'बोल' फिल्म जरूर देखी होगी। एक बेहद ही शानदार पाकिस्तानी फिल्म। आतिफ असलम की फ़िल्म।

उस फिल्म में भी माहिरा खान थीं। लेकिन हम अपनी परंपरा के साथ कभी कोई सवाल नहीं करते। परंपरा ये है कि जब तक किसी बड़े स्टार के साथ कोई एक्ट्रेस(हीरोइन) नजर नहीं आए, तब तक हम उसे पहचानते ही नहीं हैं। खैर, अब मुद्दे की बात। 

मुद्दे की बात ये कि माहिरा खान पाकिस्तानी होने के बावजूद भी एक सिंगल मदर हैं और पाकिस्तान में रहते हुए भी वो इसे पूरे भरोसे के साथ एक्सेप्ट भी करती हैं। धीरे से अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, ये ठीक है कि मैं एक सिंगल मदर हूं लेकिन पाकिस्तान के लिए ये अवैध है। समय के साथ धीरे-धीरे ये सब भी ठीक हो जाएगा। 

 
 

🙅🏽‍♂️🙅🏻#pajamaparty

A photo posted by Mahira Khan (@mahirahkhan) on



इसमें सबसे ख़ास बात जो है कि पाकिस्तान वो देश है, जहां कंदील बलोच को सिर्फ छोटे कपड़े पहनने और अपनी मर्ज़ी की जिंदगी जीने की वजह से मार दिया जाता है। जहां नीलम मुनीर खान की लानत मलानत सिर्फ इसलिए कर दी जाती है क्योंकि उसने अपनी कार में बैठे-बैठे डांस किया और उसका वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो जाता है।

इस विपरीत परिस्थिति में भी अगर कोई सिंगल मदर हो कर भी रह रही है तो ये बड़ी ही हिम्मत की बात है। ये हिम्मत ही है जो इंसान को विपरीत परिस्थितियों में भी अपने हिसाब से ज़िंदगी को आगे ले जाने की ताकत देती है।  

और ये जानने के बाद माहिरा, तुम्हारे लिए हमारी नज़रों में इज्जत पहले से दो गुनी हो गई है। 

वो अंग्रेजी क्या कहते हैं...'you go girl sky is the limit!' कोई शक? 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree