Home Feminism Mumbai Women Who Serve Food In Just 10 Rupees

मुंबई की ये महिलाएं केवल 10 रुपए में गरीबों को खाना खिलाती हैं!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sun, 19 Mar 2017 01:22 PM IST
विज्ञापन
raj roti centre
raj roti centre - फोटो : indiatimes
विज्ञापन

विस्तार


भारत में आज भी करीब 20 करोड़ लोग भूखे पेट सोते हैं। 2013 की एक रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों की संख्या सबसे अधिक भारत में थी। न जाने कितने ही लोगों को भर पेट खाना नसीब नहीं होता है और वो अपने जीवन की मूलभूत सुविधाओं को भी पूरा नहीं कर पाते। लेकिन आप कभी इसे चर्चा के विषय के रूप में नहीं पाएंगे।

लेकिन मुंबई की कुछ महिलाएं इस समस्या से निपटने में लगी हुई हैं। ये महिलाएं मिलकर गरीबों के लिए खाना बनाती हैं और एक प्लेट खाने का दाम सिर्फ़ 10 रुपए है। है न कमाल की बात।
 

माटुंगा का राज रोटी सेंटर पूरे मुंबई शहर में मशहूर हो चुका है। ये गरीबों को बेहद सस्ते दाम में खाना देता है। ये काम 9 मई 2016 से शुरू हुआ। शुरू में इस टीम में सिर्फ़ 5 महिलाएं थीं लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 12 हो गई है। ये महिलाएं अपनी जॉब के अलावा ये काम करती हैं।

पहले तीन महीने इस खाने की कीमत मात्र 5 रुपए रखी गई थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया जो कि अब भी काफ़ी कम है। ये प्रोजेक्ट श्रीमद राजचंद्र आत्म तत्व रिसर्च सेंटर द्वारा शुरू किया गया है। इस रिसर्च सेंटर के तहत गरीबों के लिए ऐसी ही कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
 

इनकी एक थाली में 6 रोटी सब्ज़ी और एक केला होता है। ये लोग खाना देते समय इस बात का ख़ास ख़याल रखते हैं कि कोई इसका फ़ाएदा न उठाए। इसलिए खाना देने से पहले ये राशन कार्ड या बिजली का बिल चेक करते हैं। जिस परिवार की आय 7-8 हज़ार रुपए प्रति माह तक है और घर में 6-7 सदस्य हैं वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इसके साथ ही ये महिलाएं बुज़ुर्ग और दिव्यंगों को भी ये खाना देती हैं। ये सेवा फिलहाल बोरिवली और माटुंगा में स्थित है लेकिन ये महिलाएं इसे मुंबई के दूसरे इलाकों तक पहुंचाने के बारे में सोच रही हैं। इसके साथ ही इनकी कोशिश है कि वो उन लोगों तक भी खाना पहुंचा सकें जो सेंटर तक खुद नहीं आ सकते।

राज रोटी सेंटर की फाउंडर सदस्य मीना कहती हैं कि हम चाहते हैं कि कोई भी भूखे पेट न सोए। सोचिये अगर सभी सक्षम लोग मिलकर ऐसा कुछ शुरू करें तो गरीबों को कितना फ़ाएदा मिल सकता है। ज़रूरी नहीं है कि बदलाव लाने के लिए आप किसी बड़े पद पर आसीन हों। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree