Home Feminism Perna Community Forcing Their Women For Prostitution

दिल्ली के पास, इस समुदाय की लड़कियों पर जबरन थोपी जाती है वेश्यावृति!

Updated Mon, 20 Jun 2016 02:14 PM IST
विज्ञापन
cover-perna-women
cover-perna-women
विज्ञापन

विस्तार

हमारे देश में औरतों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है। औरतों पर अलग-अलग तरीके से अत्याचार और बदसलूकी किसी न किसी रूप में हमारे सामने आ ही जाती है। दिल्ली के बॉर्डर पर रहने वाले परना समुदाय को ही ले लिए लीजिए। पेसिफिक स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इस समुदाय में वेश्यावृति कई पीढ़ियों से चली आ रही है।
3-perna-women

जी हां, इस समुदाय की महिलाओं को उनके पति इस ‘घिनौने धंधे’ में धकेलते हैं। और फिर यही उनकी ज़िंदगी बन जाता है।

धरमपुरा में रहने वाली रानी भी इसी समुदाय से आती है। रात 2 बजे घर से निकल कर रोज़ाना पांच कस्टमर्स को ‘सर्विस’ देना उसकी ज़िंदगी का एक हिस्सा बन गया है। उसे पुलिस की नज़रों से बचते-बचाते निकलना पड़ता है। वो बताती है कि पुलिस वाले न सिर्फ़ उसका सारा पैसा छीन लेते हैं, बल्कि ‘फ्री सेक्स’ की डिमांड भी करते हैं। रानी सुबह 7 बज़े घर जाकर अपने पति और बच्चों को नाश्ता खिलाती है और फिर खुद कुछ आराम करती है।
2-perna-women

रानी अपने शादी के दिन को याद करती है और फिर बताती है कि दो साल के बाद ही यह सिलसिला शुरू हो गया। वो कहती है, “मैं जानती थी कि यह होगा। यह आम है और मुझे परिवार पालने के लिए यह सब करना पड़ता है।”

एक और परना महिला होरबाई कहती है कि यह हर लड़की के साथ होता है। आपको इसकी आदत पड़ जाती है। वो सिलाई-बुनाई का काम सीख रही थी, मगर माता-पिता की मौत के बाद उनके रिश्तेदारों ने किसी अंजान आदमी से उसकी शादी कर दी। फिर उसे भी इस दलदल में धकेल दिया गया। पति की भी मौत हो गई और उनके पास ‘इसके’ अलावा कमाई का कोई ज़रिया नहीं बचा।

5-perna-women

मगर होरबाई अपने पति की मौत से दुखी नहीं हैं। उनका कहना है, “अगर वो ज़िंदा होते तो, मेरी बेटियों पर भी रोकटोक होती। अब मैं अपने परिवार को पाल सकती हूं और बच्चों को स्कूल भेज सकती हूं। मैं उनके लिए खुश हूं, मगर अपने लिए नहीं”

8-perna-women

वो चाहती है कि उनकी बच्चियां पढ़े-लिखें और इस नर्क से दूर रहें। वो कहती है सेक्स सहमति पर होता है पर ये सब ठीक नहीं है।

ये बदकिस्मती है कि परना समुदाय की महिलाओं का अपने बच्चों पर कोई ज़ोर नहीं चलता और उनके बच्चों की शादी कच्ची उम्र में ही हो जाती है।

6-perna-women

परना समुदाय की लड़कियों को नेपाल से भी सप्लाई किया जाता है। इन लड़कियों को कोठे पर ‘मैनेजर्स’ को बेच दिया जाता है, ताकि वो काम सीख सकें। लगातार रेप करके इन लड़कियों को काम सिखाया जाता है। इसके बाद इनके साथ बंधुआ मज़दूरों-सा सलूक होता है, जिसमें इन्हें एक रात में 10 या उससे ज़्यादा मर्दों के साथ सोना पड़ता है। इन औरतों को ₹200 प्रति कस्टमर मिल जाता है।

इन औरतों का कहना है कि दिल्ली में रेप होता है तो पूरी दिल्ली उफ़न जाती है, मगर इनके रेप की ओर तो किसी का भी ध्यान नहीं जाता।

7-perna-women

सामाजिक कार्यकर्ता अभिलाषा कुमारी का कहना है कि जहां लोग एक तरफ वेश्यावृति को कानूनी रूप देने के लिए लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा कि जो औरतें इस दलदल में हैं, क्या वो यहां रहना चाहती भी हैं या नहीं। यहां  आप 10 साल की उम्र से ही रेप का शिकार हो रही हैं। उनके पास इसमें कोई च्वाइस ही नहीं।
1-perna-women

आज़ादी और इच्छा के झूठे ढकोसले में जी रही रानी और होरबाई जैसी इन औरतों को अपना आज क़बूल है, पर दुआ करती हैं कि उनकी बेटियां इससे दूर रहें। वो चाहती हैं कि वो असली मायने में विमेंस डे मनाएं।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree