Home Feminism Pratima Poddar Kolkata S Only Woman Bus Driver

हादसे ने छीन ली खुशियां तो खुद थामा बस का स्टेयरिंग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 21 Feb 2018 05:40 PM IST
विज्ञापन
Pratima Poddar
Pratima Poddar
विज्ञापन

विस्तार

हिंदुस्तान में ज्यादातर पेशेवर ड्राइवर्स पुरुष हैं, यहां महिलाओं की इस फील्ड में अब तक बहुत कम संख्या है। 

खासकर छोटे शहरों में तो अब भी पेशेवर ड्राइवर नहीं हैं। ऐसे में अगर किसी शहर में कोई ऐसा काम करता है तो लोग उसे अचरज मानते हैं। कोलकाता में कुछ ऐसी ही चर्चा हो रही है प्रतिमा पोद्दार की। प्रतिमा कोलकाता की इकलौती महिला बस ड्राइवर हैं। वह निमिता हावड़ा पर रोजाना दो-तीन चक्कर लगाती हैं। पिछले 6 सालों में प्रतिमा से आज तक एक भी एक्सिडेंट नहीं हुआ।
प्रतिमा से पहले उसके पति ड्राइवर थे। लेकिन एक दुर्घटना ने उसने ड्राइविंग की क्षमता छीन ली। घर चलाने की जिम्मेदारी प्रतिमा पर आ गई। हालांकि प्रतिमा पहले से ही ड्राइविंग कर रही थीं। वह एक एंबुलेंस चालक थीं। उसके बाद वह बस चलाने लगी। फिलहाल वह सुबह साढ़े तीन बजे घर से निकल जाती हैं। 

प्रतिमा कहती हैं, 'क्योंकि मेरे पति बस नहीं चला सकते इसलिए मैंने बस चलाने की जिम्मेदारी उठा ली और इस बात पर मुझे गर्व भी है कि आज तक मेरा एक्सिडेंट नहीं हुआ। मैं बाकी पुरुष ड्राइवरों के जैसे ही तेज बस चला सकती हूं, लेकिन मैं हमेशा सुरक्षा का पूरा ख्याल रखती हूं।'
खुद प्रतिमा को भी शुरू-शुरू में ड्राइविंग में जाने के बारे में भी सोचना अजीब लगता था। लेकिन पति के एक्सीडेंट के बाद उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे थे क्योंकि बस का लोन भी चुकाना था। ऐसे में प्रतिमा ने फैसला लिया कि अब एंबुलेंस छोड़ बस चलाएंगी। 

हालांकि प्रतिमा  बताती हैं कि उनकी रूचि ड्राइविंग में थी लेकिन उन्होंने कभी इसे रोजगार के तौर पर अपनाने की नहीं सोची। पति के एक्सीडेंट से पहले कुछ दिन तक प्रतिमा ने कंडक्टर के तौर पर का भी किया। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree