Home Feminism Rape Survivor Heidi Williams Found Peace In Yoga

रेप के बाद इस लड़की ने योग करके खुद को और मज़बूत बनाया!

shweta pandey/firkee.in Updated Tue, 29 Nov 2016 10:19 AM IST
विज्ञापन
हेदी विल्यम्स
हेदी विल्यम्स
विज्ञापन

विस्तार

रेप के बाद एक औरत बुरी तरह ही नहीं पूरी तरह टूट जाती है। सात मर्द जिस औरत के उपर अपनी मर्दानगी दिखाते हैं उस औरत को जमाना 'स्लट' (रंडी) कहने लगता है। मर्द अपना जोश एक औरत पर आजमा कर खुश होता है, जमाने में आंख उठा कर चलता है और वो औरत जिस पर ताकत आजमाया गया होता है उसे जमाने में जीने नहीं दिया जाता है।

Heidi Williams के साथ भी ऐसा ही हुआ। बेचैनी, डिप्रेशन और PTSD (Post-traumatic stress disorder) जैसी समस्याओं से वो बुरी तरह जूझ रही थीं, तब उन्हें योग ने सुकून और शांति दी। जिस वक़्त वो अपने 6 माह के बच्चे को लगभग खो चुकी थीं, तब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश भी की थी। बेशक एक औरत को जब कुछ नहीं सुझेगा तो वो यही कदम उठा लेगी। लेकिन योग के निरंतर अभ्यास ने उनकी बेरंग ज़िन्दगी में फिर से रंग भर दिए। अब वो उन लोगों की मदद करने लगी हैं, जिन्हें सचमुच योग को अपनाने की ज़रुरत है। 
पूरी तरह से ठीक होने के बाद विलियम ने ऑनलाइन सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से लोगों को सेल्फ हिलींग प्रोसेस के लिए प्रेरित करना शुरू किया। इससे लोग एक-दूसरे से जुड़े. वो सोशल मीडिया पर भी अपनी लाइफ के ख़ुशी के पलों, योग के साथ बिताये लम्हों और बॉडी के खूबसूरत मूव्स को शेयर करती रहती हैं। जिसके कारण उनके दिमाग और शरीर को शांति मिली। वो चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग योग अपनाएं। इससे सभी का भला हो सकता है।
विलियम ने शेयर किया कि 'मै रेप के बाद टूट चुकी थी, जीने की आस छोड़ चुकी थी। मैने ख़ुदकुशी करने की भी कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। मुझे योग से काफी मदद मिली। मैने जीना शुरू कर दिया।
मानसिक तनाव से गुजरते हुए कोई भी लड़की खुदकुशी जैसा कदम ही उठाएगी। रेप के बाद एक औरत अपना अस्तित्व खो देती है। उसमें शायद ही कुछ इंसान का अंश जीवीत रह जाता है। मैने कभी इस दर्द को महसूस नहीं किया लेकिन मै एक लड़की की भावना को समझ सकती हूं। अगर योग ने विलियम को दुबारा जीने का मकसद दिया तो यह बेहद गर्व की बात है। आज भारत में ही नहीं दुनिया के हर एक सेकेंड में एक रेप होता है लेकिन हर लड़की विलियम की तरह नहीं....
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree