Home Feminism The Rules Against Womens In Different Countries

ये 8 कानून जो ये दिखाते हैं कि लड़की होना सच में एक गुनाह है!

shweta pandey/firkee.in Updated Wed, 09 Nov 2016 05:47 PM IST
विज्ञापन
र
विज्ञापन

विस्तार

ऐसा हमने सुना है कि एक घर को वास्तव में रहने लायक घर एक औरत ही बनाती है। अगर औरत घर में न हो तो वो घर बस एक चार दीवार की तरह है। एक औरत ही घर-गृहस्थ का आधार होती है ऐसा भी हमने कहीं पढ़ा है, पर औरत ही हर बार मजबूर क्यों हो जाती है? एक औरत का औरत होना अपराध है क्या? पूरी दुनिया में औरतों के अधिकारों और उनके विकास के लिए आन्दोलन हुए।

अमेरिका से लेकर भारत और अफ्रीका से लेकर खाड़ी देशों तक, महिलाओं के हक़ के चर्चे हुए। 1995 में World Conference on Women में 189 देशों ने एक प्लान पर हस्ताक्षर किए, जिसमें सभी देशों ने अपने नागरिकों के विकास के लिए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के विचार को स्वीकार किया। इसके बावजूद दुनिया के कई देशों में आज भी ऐसे अमानवीय कानून लागू हैं जो औरत को मानव होने की श्रेणी से ही अलग कर देते हैं। यहां देखिए ऐसे 8 कानून जो एक औरत की आज़ादी का गला घोंट देते हैं:

1. उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप के कैरेबियाई देश बहामास में एक पति को ये हक़ है कि वो अपनी पत्नी के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बना सकता है, बशर्ते पत्नी की उम्र 14 साल से कम न हो। सिंगापुर में भी पति को पत्नी का रेप करने का अधिकार मिला हुआ है, बशर्ते पत्नी की उम्र 13 साल से कम न हो। (ख़ैर शादी के बाद पति का हक़ होता है पत्नी पर, लेकिन पत्नी के साथ ज़बरदस्ती करना, ये किसी वेद, कुरआन या ग्रंथ में नहीं लिखा हुआ है) 

rape151
 
2. लेबनान में कोई भी पुरुष अगर महिला का अपहरण या रेप करता है तो उस महिला से शादी करने की रज़ामंदी देने पर उसे सज़ा नहीं दी जाती है। यूरोपीय देश माल्टा में भी ऐसा ही नियम है कि अगर अपहरण करने वाला व्यक्ति पीड़िता से विवाह करने का इरादा रखता है, तो उसकी पेनाल्टी कम हो जाती है। वहीं पीड़िता से शादी कर लेने पर उसकी पेनाल्टी माफ़ कर दी जाती है।

girlraped
 
3. मिस्र में पत्नी द्वारा धोखा देने पर पति उसको जान से मार सकता है। हैरानी की बात ये है कि उसे इस गुनाह के लिए आम हत्यारों जैसी कठोर सजा दिए जाने का नियम भी नहीं है। उसे मामूली सी सजा मिलती है। सीरिया में भी ऐसी ही स्थिति है। यहां पर कोई भी पुरुष अपनी मां, बहन, पत्नी और बेटी की हत्या करने के लिए स्वतंत्र है, अगर वे किसी सेक्सुअल एक्टिविटी में शामिल हैं।

Domestic Violence
 
4. नाइजीरिया में कानूनी रूप से एक पुरुष, औरत को शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर सकता है या पीट सकता है और इसके लिए उसे कानून का सामना भी नहीं करना होता। शर्त ये है कि वो औरत उसकी पत्नी हो और गंभीर रूप से घायल न हो। (ऐसा पत्नी को भी करने का हक़ होना चाहिए)

Crime-against-Women
 
5. कैमरन और गिनी जैसे देशों में पति को पत्नी की जॉब पर फ़ैसला लेने का हक़ होता है। कोई भी पुरुष अपनी पत्नी को उसकी मर्ज़ी का काम करने से रोक सकता है, अगर वो काम पति को
पसंद नहीं है या उसके खुद के काम से अलग है।

ph5d6hz3-1453935505
 
6. इज़राइल में शादियां और तलाक़ धार्मिक कानूनों के आधार पर होते हैं। यहां के कानून के मुताबिक, तलाक़ तभी हो सकता है, जब पुरुष तलाक़ लेना चाहे।

sh2
 
7. सऊदी अरब में महिलाएं फ़तवे के कारण न तो ड्राइव कर सकती हैं और न ही ड्राइविंग लाइसेंस ले सकती हैं।

When a Woman says No, She Means It

8. अफगानिस्तान और यमन जैसे देशों में पुरुष अपनी पत्नी के घर से निकलने पर रोक लगा सकता है और ऐसा वहां का कानून कहता है।

Woman-harassment

ये सब पढ़कर तो यही लग रहा कि सही में लड़की होना एक गुनाह ही है। इससे अच्छा तो मां गर्भ में ही हमारा गला घोंट देतीं। हां अगर ऐसा कुछ कानून पुरूषों के लिए भी होता तो लड़की होना या औरत होना गुनाह नहीं था। पर कहा जाता है कि लड़के और लड़कियों को एक समान अधिकार मिलने चाहिए तो ऐसा बस कहा ही जाता है। असल में दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जहां लड़कियों को भी लड़कों की तरह जीने की आज़ादी हो। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree