Home Feminism These Are The Places Where Mens Are Not Allowed

इन जगहों पर चलता है महिलाओं का राज, पुरुषों की नो एंट्री

Updated Tue, 09 Jan 2018 11:49 AM IST
विज्ञापन
No men allowed
No men allowed
विज्ञापन

विस्तार

मंदिर में महिलाओं की एंट्री बैन को लेकर हमारे देश में अच्छी खासी बहस हो चुकी है। जितनी बहस हो चुकी है उतना ही बवाल भी हो चुका है। पुरुषवादी सोच को लेकर कई बार सवाल भी खड़े किये जा चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में ऐसी भी कई जगह हैं जहां महिलाओं का राज चलता है, मतलब पुरुषों की एंट्री बैन है यहां। 

कोयंबटूर के लिंग भैरवी मंदिर की प्रथा के अनुसार यहां की रस्मों रिवाज में पुरुष शामिल नहीं होते हैं और तो और मंदिर के गर्भ ग्रह में पुरुषों का प्रवेश भी वर्जित है। 

भद्रकाली के इस मंदिर में पोंगल का बहुत बड़ा आयोजन होता है। जहां 30 लाख से ज्यादा महिलाएं एक साथ इकट्ठा होती हैं, इसी वजह से इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। 10 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आदमियों का प्रवेश मंदिर में वर्जित रहता है। 

ऐसा कहा जाता है कि ब्रह्मा ने पूरी दुनिया बनाई लेकिन उन्हीं की पूजा नहीं होती है। पुष्कर में भगवान ब्रह्मा का एक मंदिर है जहां शादी शुदा पुरुषों का जाना संभव नहीं है। 

केन्या के इस गांव के आस पास भी आदमियों को फटकने नहीं दिया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस गांव में वो महिलाएं रहती हैं जो किसी तरह के पुरुष अत्याचार की पीड़िता है।
इस गांव में घरेलू हिंसा, रेप या किसी विधवा ही रह सकती हैं। ये गांव टूरिज्म के लिए काफी प्रसिद्ध है, महिलाएं सैलानियों को ही हाथों से बने आभूषण बेचकर अपना गुजारा करती हैं। 

इमा किथल, मणिपुर का एक बाजार है। बाकी जगहों के मुकाबले यह बाजार इस तरह से अलग है कि यहां सिर्फ शादी शुदा महिलाएं ही दुकाने लगाती हैं। ब्रिटिश राज में बने इस बाजार को कई बार खत्म करने की कोशिश की। लेकिन महिलाओं ने इसका विरोध करके, ऐसा होने नहीं दिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree