Home Feminism These Two Women Saved An Abandoned Girl

इन दो लड़कियों ने दिल जीतने वाला काम किया है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 08 Feb 2017 11:57 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : Bangalore Mirror
विज्ञापन

विस्तार


मैत्री मंजुनाथ जब काम से अपने घर लौटीं तो उनके अपार्टमेंट के लोगों ने उन्हें एक हैरान कर देने वाली बात बताई। उन्होंने बताया कि उनके अपार्टमेंट के बाहर फुटपाथ पर कोई नवजात को छोड़ गया है। मैत्री ने जब वहां जाकर देखा तो उन्हें लगभग एक दिन की नवजात बच्ची मिली। उन्हें एक पल को तो समझ नहीं आया कि वो क्या करें लेकिन फिर उन्होंने अपनी दोस्त सुषमा सत्यनारायण को फ़ोन किया।

अपार्टमेंट के दूसरे किसी भी व्यक्ति ने कोई भी कदम उठाना ठीक नहीं समझा यहां तक कि उन्होंने पुलिस को भी कोई सूचना नहीं दी। ऐसे में मैत्री और सुषमा ने इस बच्ची को अपनी ज़िम्मेदारी समझा और उसके लिए कुछ करने की ठानी।

"जब हमने सोसाइटी के लोगों ख़ासतौर से पुरुषों से कहा कि क्या वो हमारे साथ इस बच्ची को लेकर अस्पताल चलेंगे तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया और वो बस तस्वीरें लेते रहे" 
 

असल में कोई भी अपने सिर कोई मुसीबत नहीं लेना चाहता था। शायद यही कारण था कि ये नवजात इतनी देर तक यूं ही सड़क पर पड़ी रही। वहीं इसके बिल्कुल उलट अस्पताल का स्टाफ़ काफ़ी मददगार था। 


"डॉक्टरों ने तुरंत ही बच्ची का इलाज करना शुरू कर दिया और हमसे कहा कि समय पर उसे अस्पताल लाकर हमने बच्ची की जान बचा ली। ये शब्द जैसे किसी अवॉर्ड की तरह थे और हम ये जानकार बहुत खुश हुए कि ये बच्ची अब सुरक्षित है।"


 
इसके बाद दोनों लड़कियों ने पुलिस को अपना बयान दिया। जल्द ही बच्ची की मां को भी ढूंढ लिया गया। इस बच्ची की मां विधवा है और पास की ही एक बस्ती में रहती है। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे बच्ची को अपनाने के लिए मनाया लेकिन वो भी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं कि मां उसे अपने पास रखेगी या नहीं।

इन दो लड़कियों ने जो किया वो काबिले तारीफ़ है। जहां पुरुष भी पुलिस के लफड़े में पड़ने से बचते हैं वहां इन दोनों ने निडर होकर एक बच्ची की जान बचाई। इससे ये बात भी साफ़ होती है कि पुलिस या अस्पताल प्रशासन को लोग आमतौर पर जितना बुरा समझते हैं उतने वो होते नहीं हैं।

इसलिए इस मामले में पुलिसवालों और डॉक्टरों की भी तारीफ़ की जानी चाहिए। परेशानी में पड़े किसी भी व्यक्ति या अन्य जीव की तस्वीर खींचने से बेहतर होता है उसकी मदद करना क्योंकि यही इंसानियत है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree