Home Feminism This 55 Year Old Woman Is India S First Lady Truck Mechanic

'शांति देवी' भारत की पहली महिला ट्रक मैकेनिक जिसकी उम्र 55 साल है!

shweta pandey/firkee.in Updated Tue, 08 Nov 2016 05:16 PM IST
विज्ञापन
ल
विज्ञापन

विस्तार

वह एक औरत है। वह ऐसे काम के लिए फिट नहीं है। औरत होकर वह ऐसा काम करेगी। औरतों को घर के काम करना ही शोभा देता है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आज भी कुछ लोग इसी तरह कि अवधारणा पाल कर रखे हैं। लेकिन शांति देवी जैसी कुछ औरते हैं जो कि इस तरह की सोच रखने वालों के लिए एक चुनौती हैं। जी हां शांति देवी वो नाम है जिसने गरीबी के हर दिन देखे हैं। दिल्ली से सटे इलाकों में चाय भी बेचा है। जब 50 साल से ऊपर की कोई औरत चाय बेचने का काम करे तो इसके पीछे की वजह या तो गरीबी हो सकता है या उसकी मजबूरी। शौक तो बिल्कुल नहीं हो सकता। 

शांति देवी चाय का धंधा छोड़ने के बाद अपने परिवार को सहारा देने के लिए मैकेनिकल स्किल्स अपने पति से सीखी। और धीरे-धीरे ट्रक मैकेनिक्स का काम शुरू कर दिया। 

शांति देवी को देखकर ही लगता है कि बहुत अच्छे या खाते-पीते घर से नहीं है। वह एक साधारण घर से है। लेकिन काम जोखिम भरे करती है। एक दिन में 10-15 ट्रक के टायर्स फिक्स करती है। ट्रक के टायर्स खोलना तो इसके बाएं हाथ का खेल है। वह बहुत आसानी से 50 किलो के ट्रक के टायर को उठा लेती है। वही बात है जब अंदर जुनून हो तो भारी काम भी आसान लगते हैं। ऐसे भारी काम करना सभी औरतों के बस में नहीं लेकिन शांति देवी उनके लिए एक ठोस उदारहण बन चुकी है जिन औरतों को गरीबी या मजबूरी के चलते दूसरों के आगे हाथ फैलाना पड़ता है। 
 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree