Home Feminism This Village Is Owned By Women

इस गांव पर महिलाएं राज करती हैं, यहां 15 साल से कोई अपराध नहीं हुआ!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 18 Mar 2017 02:28 PM IST
विज्ञापन
village
village - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


महारष्ट्र का आनंदवाड़ी गांव एक बहुत अच्छी बात के लिए चर्चा में है। इस गांव में 165 घर हैं और ये सभी महिलाओं के नाम हैं। एक गांव वाले ने इस बारे में सोचा और उसकी पहल पर ग्राम सभा ने ये नायाब फैसला लिया। 

वहां के लोगों ने मिलकर इस गांव के सभी घरों को उनकी महिलाओं के नाम कर दिया। महिला सशक्तिकरण का ये एक बहुत अच्छा नमूना है। देखिए यहां की ग्राम सभा के सदस्य क्या कहते हैं।
 

"जिस तरह हम हर साल देवी लक्ष्मी को अपने घर लाते हैं उसी तरह से हम अपने घर की महिलाओं को भी सम्मान देना चाहते हैं। महिलाओं को किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। जब वो घर संभाल सकती हैं, तो क्यों न वो खुद ही घर की मालकिन हों? इस तरह से लोगों को पुरुषवादी मानसिकता से बाहर आने का भी मौका मिलेगा।"

वहीं कुछ लोगों ने आगे बढ़कर अपने खेतों को भी इन महिलाओं के नाम कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ़ इन घरों में महिलाओं के नाम की ही नेमप्लेट लगी हुई है साथ ही उनके फ़ोन नंबर भी लिखे हुए हैं। ये लोग कहते हैं कि लड़कियों को जन्म से ही एक बोझ माना जाता है और अब लोगों की सोच बदल रही है।

पिछले साल से यहां सामूहिक विवाह भी आयोजित करवाए जा रहे हैं जिसका खर्च पूरा गांव उठाता है। इससे किसी पिता पर अधिक बोझ नहीं पड़ता।
 

इसके अलावा इस गांव की एक और बहुत बड़ी उपलब्धि है। पिछले 15 सालों से ये गांव अपराध मुक्त बना हुआ है। पिछले 15 सालों में यहां एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है। इस गांव में 635 लोग रहते हैं। 'डिस्प्यूट फ़्री विलेज स्कीम' के तहत इस गांव को भारत के बेस्ट गांव का ख़िताब दिया गया है। 

इस गांव के बहुत से लोगों ने अंग दान करने का निश्चय किया है और बहुतों ने तो तय किया है कि वो अपना शरीर ही दान कर देंगे जिससे उस पर रिसर्च की जा सके। इसके साथ ही इस गांव में गुटखा और शराब जैसे हानिकारक पदार्थों पर पाबंदी है। 

​इस देश के लोगों को इस गांव से सीख लेनी चाहिए।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree