Home Feminism Womenia Indias Only Female Commando Trainer Dr Seema Rao Miss India Finalist

डॉ. सीमा राव - इंडिया की इकलौती महिला कमांडो ट्रेनर, मिस इंडिया वर्ल्ड में फाइनलिस्ट भी रहीं!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Tue, 17 Jan 2017 10:25 AM IST
विज्ञापन
seema-rao
seema-rao
विज्ञापन

विस्तार

अब से पहले हम ये कहते आ रहे थे, "लड़कियां ये नहीं कर सकतीं, वो नहीं कर सकतीं, ऐसा नहीं कर सकतीं, वैसा नहीं कर सकतीं, ये सब बकवास बातें हैं। लड़कियां जो चाहें कर सकती हैं।"

लेकिन अब ये टाइम भी निकल गया। अब वो वक़्त आ गया है कि हमें कहना पड़ेगा। लड़कियां ये कर सकती हैं, क्या तुम ये कर सकते हो। लकड़ियों ने ये कर दिखाया तुम्हारी सुरक्षा नाम की ढाल को ठेंगा दिखाते हुए। लड़कियों ने झंडा गाड़ दिया है। और तगड़ा वाला गाड़ा है। जिस फील्ड में देखना हो देख लें।

और अगर कहीं कोई मानने से इनकार कर रहा हो। तो उनके लिए एक और कहानी लाए हैं हम। आंख खोल के देख लें वे लोग जिन्हें अब भी लगता है कि हमें लड़कियों की क्षमता मापने के लिए लड़कों से तुलना करनी ही पड़ेगी। भले ही आप तुलना में तारीफ़ ही क्यों न करें। लेकिन तुलना कर के ना आप अपनी असल वाली शक्ल दिखाते हैं।

seema rao5
source 


​सीमा राव। आज़ादी के जंग के एक सिपाही की बेटी। हिन्दुस्तान की इकलौती महिला कमांडो ट्रेनर। और एक नहीं कई किताबों की लेखिका। प्रोफेसर रमाकांत सिनारी की बेटी। मेडिसिन में डिग्री लिया। फिर एमबीए भी किया। और अब देश को जवानों को कमांडो ट्रेनिंग देती हैं।अब इनकी कुछ कमाई भी जान लो। पैसे की नहीं। मेहनत से जो नाम कमाया है। सेवेंथ डिग्री ब्लैक बेल्ट वो भी मिलिट्री मार्शल आर्ट में। और सुनो। आर्मी माउंटेनीयरिंग इंस्टिट्यूट से मेडल। प्रोफेशनल स्कूबा डाइवर रह चुकी हैं। स्कूबा डाइवर का मतलब समझते हो ना? गहरे समुंदर में जा के एकदम अंदर तक घुस के देखने का खेल है। एकदम अंदर मतलब एकदम अंदर। ये सब हो गई इनके दम-खम की बात।

source
source

अब जरा ये भी सुन लो। आधे दर्जन के लगभग किताबों की को-ऑथर हैं। को-ऑथर उसको बोलते हैं, जब दो लोग या उससे ज्यादा लोग मिल कर किताब लिखते हैं। ठीक है। अब पते की बात। जरा मुंह बंद कर के पढ़िएगा, हुज़ूर। कीड़े बहुत उड़ रहे हैं। पेट में चला जाएगा। डॉ.सीमा मिस इंडिया वर्ल्ड पीजेंट में भी फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। मुंह बंद कर लीजिए पहले। फिर आगे पढ़िएगा। ​

इनके पति हैं, मेजर दीपक राव। दोनों मिल के इंडिया के जितने भी खासम-ख़ास कमांडो हैं। उनको पिछले 18 सालों से लगतार ट्रेनिंग दे रही हैं। वो भी बिना किसी पैसे के। मतलब इसके बदले इनको कुछ मिलता नहीं है। सिर्फ शौक देश सेवा का। दोनों ने मिलकर अनआर्म्ड एंड कमांडो ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी शुरू किया है।

source
source

डॉ.सीमा ने क्लोज क्वार्टर कॉम्बैट शूटिंग और अनआर्म्ड अटैक को अपने तरीके से इसे थोड़ा और मॉडर्न बनाया है। जिस वजह से ये नई टेकनीक इनके नाम से ही रजिस्टर्ड है। मतलब इनके नाम का पेटेंट है, उस स्टाइल के फॉर्मेट का। और अब ये स्टाइल इंडियन आर्मी में भी अडॉप्ट कर लिया गया है। 

जिन स्पेशल फोर्स के जवानों को इन्होंने ट्रेनिंग दी है उनमें पारा स्पेशल फोर्स, कमांडो विंग, कोर्प्स बैटल स्कूल, एकेडमीज़ एंड रेजिमेंट सेंटर, नेवी मार्कोश मरीन कमांडो, एनएसजी, ब्लैक कैट, पैरामिलिट्री फोर्स, एयरफोर्स गरुड़ कमांडो। और कोई बच गए हों तो उनको भी याद कर लें।

source
source

एक और ख़ास बात। तब से तो सिर्फ ख़ास ही बात आ रही है। ये दुनिया के उन कुछ गिने-चुने लोगों में से हैं, जो 'जीत कुने दो' की ट्रेनिंग देने के लिए मान्य हैं। ये मार्शल आर्ट की एक स्पेशल टेकनिक है। चीन वाले चचा ब्रूस ली ने डेवलप किया था। 

दुनियाभर के लोगों ने मान लिया है। डॉ.सीमा कोई चीज़ हैं। अवॉर्ड गिन लो, नीचे फोटो में। मलेशिया से लेकर अमेरिका तक हर जगह से अवॉर्ड इनके दरवाजे मत्थे टेक चुका है। जरा आप भी अपनी अकड़ जेब में रख के सलामी ठोंक दीजिए।

source
source

source

​और एक बात। उन लफंगों के लिए। जो सड़क चलते किसी भी लड़की को छेड़ देते हैं। सिटी बजा देते हैं। भैया जी किसी दिन इनके सामने मत पड़ जाना। दुर्गा पूजा की कसम अगर छेड़ने की सोच भी लिए न, मार-मार के मुंह का चबूतरा बदल देंगी। स्टाम्प पेपर ले के आओ। लिख के साईन करके दे दूंगा।

और रही बात सुधीजन संस्कारी लोगों की तो बस आपकी और हमारी बिसात ही क्या है। जो इनकी तारीफ करें। थोड़ी तारीफ कर लेंगे तो हमारा ही कद थोड़ा उंचा हो जाएगा। वैसे अपनी दिखावे की तारीफ जेब में ही रखें।अर अगर सही में लगता है दम है! तो दिखाओ अपने मोहल्ले वालों को। जो लड़की घर से बाहर निकली नहीं कि कह देते हैं। ये तो हाथ से निकल गई। और हाथ से भी निकल गई तो क्या गलत की? बहुत अच्छा काम की। नहीं तो तुम्हारे हमारे जैसे लोग। सो कॉल्ड पुरुष, इनको हिलने ना दें।

कोई शिकायत? कोई सुझाव? हमारा कमेंट बॉक्स खुला ही रहता है।


Firkee.in दिल खोल के पढ़िए। हम दिल खोल के लिखेंगे। नो हवाबाजी!


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree