Home Feminism Yosha Left World Bank Job For Her Start Up Now Earns Crores

वर्ल्ड बैंक की जॉब छोड़ शुरू किया स्टार्ट-अप, खुद बनीं करोड़पति और लोगों को भी हुआ फायदा

दीपाली अग्रवाल, टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 17 Jan 2018 11:23 AM IST
विज्ञापन
Yosha left world bank job for her start up now earns crores
विज्ञापन

विस्तार

आज के प्रगतिशील दौर में लोग गांव से शहर, शहर से मेट्रो सिटी और फिर विदेश तक पलायन कर रहे हैं। विदेश जाने वाले अक्सर वहीं जाकर बस जाते हैं। लेकिन एक ऐसी लड़की भी है जो विदेश में वर्ल्ड बैंक नौकरी कर रहीं थीं, लेकिन वो हाल में उसे छोड़ कर भारत आ कर बस गयीं और अपना एक स्टार्ट-अप शुरु कर दिया।

अलीगढ में जन्मी योशा गुप्ता के पिता वहां महिलाओं का एक बड़ा कॉलेज चलते हैं जिसमें योशा ने अपने पिता के काम में आते उतार-चढ़ाव को करीब से देखा और समझा। इसके बाद योशा वर्ल्ड बैंक के सलाहकार के रूप में काम करने लगीं। योशा ने कई देशों में कृषि और मोबाइल बैंकिंग से सम्बंधित कार्य किए। इसी दौरान उन्होंने मोबाइल बैंकिंग की तरफ ध्यान दिया। 



यहां से उन्हें अपने स्टार्ट-अप का आईडिया मिला और उन्होंने लाफालाफा डॉट कॉम नाम की वेबसाइट शुरु की। यहां एक ही जगह मूल्य चयन, कैशबैक, बैंकों द्वारा दिए जाने वाले मौके आदि के लाभ मिलते हैं। 10 वर्ष के अनुभव के बाद शुरु की गयी इस वेबसाइट पर ग्राहकों को कैशबैक और डिस्काउंट कूपन मिलते हैं जिसे वह मनी ट्रान्सफर, मोबाइल रिचार्ज और शॉपिंग वाउचर के रूप में ले सकते हैं। इस वेबसाइट के शुरू होने के 7 महीन के अन्दर ही 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसका एप डाउनलोड कर लिया। लाफालाफा सिलिकॉन वैली के शीर्ष 500 स्टार्ट अप में अपनी जगह बना चुकी है। 
 

इस व्यापार को स्थापित करने वाली योशा का कहना है कि, अगर बाजार में आपके प्रतियोगी ज्यादा भी हैं तब भी आप अपनी गुणवत्ता को साबित करके उनसे आगे निकल सकते हैं। योशा अब अपने व्यापार को विदेश तक लेकर जाना चाहती हैं।  योशा अपने काम के प्रति बेहद अनुशासित हैं, वह हर रोज सुबह 7 बजे उठकर योजनाबद्ध तरीके से अपनी टीम और ग्राहकों से संपर्क बनाये रखती हैं।

योशा ने अपने काम से तो युवाओं को प्रेरित किया ही है साथ ही उनकी बातें भी उतनी ही सुन्दर हैं, उनका कहना है कि,"जो आप करना चाहते हैं, उसे मन से करें। वही लोग जीवन में सफल हो पाते हैं जो गर्व के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हैं। ऐसे लोगों की सफलता को रोका नहीं जा सकता। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree