Home Fun 9 Year Old Kid Writes An Amazing Letter To Nasa For Their New Job Opening

9 साल के बच्चे ने 'नासा' को लिखा लेटर, पढ़ने वालों के दिमाग की बत्ती जल गई!

Updated Sat, 05 Aug 2017 06:04 PM IST
विज्ञापन
9 year old kid writes an AMAZING letter to NASA for their new job opening
विज्ञापन

विस्तार

हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एलियनों से धरती को बचाने के लिए 'प्लैनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर' की वेकेंसी निकाली थी। जिसमें लिखा गया था कि इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के लिए NASA ने फिजिकल साइंस, इंजीनियरिंग या गणित में डिग्री को मान्य रखा था। लेकिन इन सारी डिग्रियों को साइड कर जब एक 9 साल के बच्चे ने इस वेकेंसी के लिए नासा को अपने अंदाज में एक लेटर लिखा तो इंटरनेट ने उसे सिर पर बैठा लिया।

आखिर बच्चे ने ऐसा क्या लिख दिया लेटर में... 

लेटर में उसने लिखा, "मेरा नाम जैक डेविस है और मैं ग्रह सुरक्षा अधिकारी की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता हूं। मैं अभी नौ साल का हूं लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस पद के लिए फिट रहूंगा। इसके पीछे यह कारण है क्योंकि, मेरी बहन कहती है कि मैं भी एक एलियन की तरह हूं। मैंने हर तरह की स्पेस और एलियन की फिल्में देखी हैं। जिससे मुझे इनके बारे में अच्छी जानकारी है। पत्र के अंत में उसने जैक डेविस, गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी, चौथे ग्रेड के रूप में साइन किया था।"

नासा के नाम लेटर लिख कर इस 9 साल के बच्चे ने हर किसी के दिमाग की बत्ती जला दी है। बड़े-बड़े लोग इस खबर को पढ़ कर नजरअंदाज कर दिए होंगे, लेकिन इस बच्चे ने कर भी दिखाया। बच्चे बात पर नासा वालों हजम भले ही न हो, लेकिन उसकी मासूमियम ने उनका दिल जरूर लूट लिया होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree