Home Fun Akhilesh Yadav Being Targeted By Stepmother Black Magic Used Alleges Lawmaker

अखिलेश की सौतेली मां उन पर काला जादू कर रही हैं: सपा विधायक का खत लीक हुआ है

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Fri, 21 Oct 2016 01:56 PM IST
विज्ञापन
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव - फोटो : news x
विज्ञापन

विस्तार

उत्तर प्रदेश में चुनाव एकदम सब के कप्पार पर सवार हो चुका है। वो चाहे आम आदमी हो चाहे पार्टी के लोग हों। सब बौखला गए हैं चुनाव को लेकेर। लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा बौराहट जो है वो समाजवादी पार्टी के सिर चढ़ी है। कुछ दिन पहले जो पूरा बवाल हुआ वो आप जान ही रहे होंगे। इसके बाद अखिलेश बाबु के बोये फसल खेत में ही रह गए। खलिहान पहुंचा मुहल्ले का फसल। इसके बाद से अखिलेश बाबु बमके हुए हैं। वाजिब भी है। आदमी 5 साल तक काम किया। अब उसको कोई पूछने को तैयार नहीं है। मज़ाक चल रहा है! खैर।।। 'वो उनका घर का मामला है'। 

अब अभी पार्टी के एक एमएलए ने मुलायम सिंह को खत लिखा है। खत लिखा अच्छी बात है। लेकिन खत में कुछ-कुछ ऐसा भी लिख दिया है जो कसम से सुन के लगा हाय रे! उत्तर प्रदेश तुम अभी तक सही सलामत हो ये बहुत बड़ी बात है। अब सुनो खत में इन महाशय ने क्या लिखा है। वैसे इन्होंने लिखा तो प्राइवेट खत था लेकिन वो लीक हो गया। बहुत जुलम होई गया। 
खत लिखने वाले महानुभाव का नाम है, उदयवीर सिंह। पार्टी की टिकट पर पहली बार एम।एल।ए बन के विधानसभा में पहुंचे हैं। एकदम नए हैं खेल में अभी। कहते हैं, शिवपाल सिंह यादव को चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव से जलन थी। जलन होती है। उनको अखिलेश की पॉपुलैरिटी बर्दाश्त नहीं हो रही है। 
 

चलो यहां तक तो ठीक था। इसके बाद तो इन महाशय ने हद्द ही पार कर दी। मतलब इन्हें अफवाहों का नोबेल मिलना चाहिए। कहते हैं, अखिलेश की सौतेली मम्मी मतलब मुलायम बाबु की दूसरी पत्नी साधना और शिवपाल यादव मिले हुए हैं। और उनकी सौतेली मम्मी उनपर काला जादू करती हैं। जिससे उन्हें नुकसान हो। 


बताओ भला। और ऐसे-ऐसे लोग सरकार में हैं। विधायक हैं। इनके एक वोट से कानून बनता है। और ये ऐसे भोले-भाले हैं कि इसका कोई जोड़ा नहीं है। अब ये ऐसे इकलौते हैं कि अभी सिर्फ एक ही की पोल खुली है पता नहीं। अखिलेश यादव को तो खुद ही ऐसे लोगों को घर से दूर रखना चाहिए। और अभी तक वो चुप कैसे हैं, पता नहीं! 

Firkee कहिस: 'और अफवाहों और बेवकूफी का नोबेल जाता है उदयवीर सिंह के नाम'


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree