Home Fun Auto Driver Carries 2 Year Old Son While Duty Photo Goes Viral People On Internet Are Helping

ढाई साल के बेटे को गोद में लेकर ऑटो चलाने को मजबूर यह पिता

Updated Mon, 15 May 2017 09:49 PM IST
विज्ञापन
Auto driver carries 2-year-old son while duty, photo goes viral, people on Internet are helping
- फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार

वक्त की मार कब और कैसी पड़ती है, इसका पहले से पता नहीं चलता। लेकिन कठिन समय में संयम का साथ नहीं छोड़ने से ही मुश्किलें आसान होती हैं। कुछ इसी तर्ज पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं ऑटो रिक्शा चालक मोहम्मद सईद। 

सईद के दो बच्चे हैं और उनकी पत्नी को लकवा मार गया है। वह पत्नी के इलाज को पैसा जुटाने के लिए अपने ढाई वर्ष के बेटे को गोद में लेकर ऑटो रिक्शा चला रहे हैं। 

मुंबई के वर्सोवा इलाके में ऑटो चला रहे सईद की मुश्किलों से दुनिया तब बाबस्ता हुई जब इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनकी तस्वीर दिखाई दी। सईद यूपी में गोरखपुर के रहने वाले हैं।
 
सईद की पत्नी यास्मीन को करीब तीन हफ्ते पहले स्ट्रोक के कारण लकवा मार गया है। वह अपने ढाई साल के बेटे मुजम्मिल को भारी गर्मी के बीच गोद में बिठाकर ऑटो से सवारियां छोड़ रहे हैं। उनकी तीन साल की बेटी भी है, जिसकी देखभाल एक पड़ोसी कर रहा है। 
 


 



सईद के मुताबिक पड़ोसी के तीन बच्चे हैं। ऐसे में छोटे से घर में उसके भी दो बच्चों की देखभाल कर पाना काफी मुश्किल था। यास्मीन के परिजन बंगलूरू में रहते हैं। उन्होंने भी मुंबई आने असमर्थता जता दी थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सईद ने बताया कि इन हालात में घर और बच्चों की देखभाल की सारी जिम्मेदारी उसके सिर आ गई। 

एक एनजीओ के जरिये सईद की मदद की अपील की जा रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनजीओ के एक अधिकारी ने बताया है कि लोग अकाउंट में पैसे जमा करवा रहे हैं और मदद की कॉल्स भी आ रही है। हालांकि सईद को अभी यह नहीं पता कि उसे कितनी मदद मिल चुकी है लेकिन उसने लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree