Home Fun Biggest Banyan Trees In India

ये हैं भारत के सबसे विशाल बरगद के पेड़, क्रिकेट के मैदान जितनी घेरते हैं जगह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sun, 18 Mar 2018 06:40 PM IST
विज्ञापन
banyan tree
banyan tree
विज्ञापन

विस्तार

बरगद के पेड़ के बारे में सोचते ही एक ऐसे पेड़ का ख्याल आता है जिसकी लंबी लंबी लटें जहां तहां लटकी होती हैं, और वेद पुराण में भी जिस पेड़ का जिक्र मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बरगद का पेड़ इतना विशाल भी हो सकता है कि वो पूरे क्रिकेट के मैदान जितनी जगह घेर ले।

जी हां, सुनने में बेशक ये बात अजीब सी लग रही हो लेकिन अपने इंडिया में ही ऐसे कई बरगद के विशाल वृक्ष हैं जो पेड़ नहीं किसी जंगल की तरह दिखाई देते हैं।

अगर उन्हें काट दिया जाए तो वहां इतनी जगह हो सकती है कि खेल का एक बड़ा मैदान सामने आ सकता है। इनमें से कुछ पेडों को तो विश्व धरोहर भी मान लिया गया है। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही पांच वृक्षों के बारे में।
ग्रेट बनयान ट्री के नाम से मशहूर यह बरगद का पेड़ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित आचार्य जगदीश चंद्र बोस इंडियन बॉटनिक सेंटर में स्थित है। इस पेड़ को लगभग 250 साल पुराना माना जाता है और इसका कुल क्षेत्रफल 4.67 एकड़ है।
 
गुजरात के भरूच जिले में नर्मदा किनारे स्थित कबीरवाद आइसलैंड में स्थिति इस बरगद के पेड़ को भी देश में सबसे बड़े पेडों में गिना जाता है। इसका कुल क्षेत्रफल भी 4.33 वर्ग एकड़ है।
देश का दुनिया का भी सबसे विशाल बरगद का पेड़ है आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में। थियम्मा मरियमनू के नाम से जाने वाला ये पेड़ कुल 4.721 वर्ग एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। साल 1989 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने इसे दुनिया के सबसे बड़े बरगद के पेड़ के तौर पर दर्ज किया था।
 
बंगलूरू के रामोहल्ली में स्थित इस बरगद के पेड़ की आयु 400 साल मानी जाती है। 
 
तेलंगाना के महबूबनगर जिले में यह पेड़ 800 साल पुराना माना जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree