Home Fun Cisf Jawan Change Gender To Marry Her Love

मोहब्बत के लिए महिला से पुरुष बनी CISF जवान, लंबे संघर्ष के बाद जीती जंग!

Updated Wed, 21 Jun 2017 10:39 PM IST
विज्ञापन
CISF
CISF - फोटो : demo
विज्ञापन

विस्तार

मोहब्ब्त के लिए आपने कई कहानियां और संघर्षों की दांस्ता सुनी होगी लेकिन यहां हम पूरे यकीन के साथ कह सकते हैं कि शायद ही आपने ऐसी प्रेम कहानी सुनी होगी। सीआईएसएफ की महिला कॉन्सटेबल की कहानी आपको हैरान करती है।
 
सीआईएसएफ यानी की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने एक महिला कॉन्सटेबल को अधिकारिक तौर पर पुरुष स्वीकार किया और उनकी नौकरी को जारी रखा। अपने आप में यह पहला मौका है जहां किसी महिला कॉन्सटेबल की नौकरी को पुरुष कॉन्सटेबल की जगह पर बहाल किया गया है। 
 
संजय (काल्पनिक नाम) ने 6 साल पहले लिंग परिवर्तन करवाया था और पुरुष बन गए थे। इस ऑपरेशन से पहले उन्होंने ये जानकारी मुख्यालय को दे दी। दरअसल वो जिस महिला से प्यार करते हैंं उससे शादी करना चाहते थे लेकिन कानूनी बाध्यताओं को पार करने के लिए उन्हें अपना ऑपरेशन करवाना पड़ा। संजय का मानना है कि अगर भारत में समलैंगिग विवाह की मान्यता होती तो वो ऐसा कभी नहीं करते। कमाल की बात ये है कि जब उन्होंने शादी रचाई तो वो बकायदा मर्दाना मूछ के साथ शादी करने पहुंचे थे। 
 

सुनने में आसान लगनी वाली ये कहानी काफी संघर्षपूर्ण रही। संजय को खुद को पुरुष साबित करने के लिए सिर्फ ऑपरेशन नहीं करवाना पड़ा बल्कि कई कठिन परिक्षाओं को भी पास करना पड़ा। जिसके बाद सीआईएसएफ की मेडिकल टीम के साथ एम्स की टीम ने भी स्वीकार किया कि संजय अब महिला नहीं बल्कि पुरुष हैं। फिलहाल उनको बतौर क्लर्क दफ्तर के काम की जिम्मेदारी दी गई है। 
 
संजय ने पहले दिल्ली मेट्रो में नौकरी की और फिर सीआईएसएफ ज्वाइन करने के बाद तय किया कि अब सेक्स चेंज करवाना है। उन्हें डर था कि नौकरी के बाद वो घर जाएंगे तो उनकी शादी करा दी जाएगी, इसिलिए वो सीआईएसएफ की नौकरी ज्वाइन करने के बाद अपने घर गए। संजय ने अपने ऑपरेशन के लिए 10 लाख का लोन भी लिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree