Home Fun Dog Helped Cops To Find A Murderer In Delhi

सड़क के कुत्तों ने एक अपराधी को पकड़ने में पुलिस की मदद की

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 18 Mar 2017 11:21 AM IST
विज्ञापन
stray dogs
stray dogs - फोटो : indiatimes
विज्ञापन

विस्तार


सड़क पर रहने वाले कुत्ते भी उतने ही होशियार होते हैं जितने की पालतू जानवर। ये बात दिल्ली के संगम विहार इलाके की एक घटना से साबित भी हो गई है। यहां कुछ कुत्तों ने एक कातिल को अच्छा मज़ा चखाया और आखिरकार वो पकड़ा गया। 

ये आदमी अपनी पत्नी का खून करके उसकी लाश ठिकाने लगाने वाला था कि तभी कुछ कुत्ते उसके पीछे पड़ गए।
 

मुहम्मद अनीस 36, को अपनी पत्नी नर्गिस पर शक था इस वजह से एक दिन गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मार डाला। इन दोनों के तीन बच्चे भी हैं। इसके बाद अनीस ने सोचा कि वो नर्गिस की लाश को कहीं दफना देगा। जब वो ऐसा करने जा ही रहा था तभी कुछ कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया जिस वजह से उसे लाश को वहीं छोड़ना पड़ा।

गुरुवार की सुबह आस-पास के न ने देखा कि एक बोरी न खून लगा हुआ है। ओने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस के आने पर पड़ोसियों ने नर्गिस को पहचान लिया और उन्होंने शक जताया कि इसमें अनीस का हाथ हो सकता है। अनीस को गिरफ़्तार कर लिया गया और उसने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया।
 

अनीस ने बताया कि सड़क के कुत्तों की वजह से ही उसे भागना पड़ा। उसने बताया कि जब वो नर्गिस के शरीर को दफनाने जा रहा था तो कुत्तों ने उसपर भौंकना शुरू कर दिया। उनसे डरकर उसने लाश को बीच में ही छोड़ दिया। 

जानवरों में भी गलत और सही व्यक्ति को पहचानने की एक शक्ति होती है। यही वजह है कि जब वो किसी अनजान व्यक्ति को देखते हैं तो उसपर भौंकने लगते हैं। किसी प्राकृतिक आपदा के बारे में भी कुत्तों को कई बार पहले ही पता लग जाता है। उन्हें शायद अनीस की गतिविधियां सही नहीं लगी होंगी और यही वजह है कि उन्होंने अनीस पर हमला कर दिया।

​इस तरह अंजाने में ही पुलिस को कुछ कुत्तों की मदद से कातिल का पता लग गया।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree