Home Fun During Meeting At Sp Office Heated Argument Exchanged Between Mulayam Akhilesh And Shivpal

मुलायम सिंह ने सबके सामने कहा," आपका मुख्यमंत्री झूठ बोलता है"

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Mon, 24 Oct 2016 04:31 PM IST
विज्ञापन
मुलायम सिंह यादव 1
मुलायम सिंह यादव 1 - फोटो : source
विज्ञापन

विस्तार

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा राजनैतिक घराना आज कल लीडरशिप क्राइसिस से जूझ रहा है। मतलब? मतलब ये कि जिसको देखो वही नेता बन रहा है। ऐसे में दिक्कत ये हो जाती है कि असली नेता कौन है इसका पता ही नहीं चलता। नेता जी शिवपाल यादव को पार्टी की कमान सौंपी थी। तो कल मुख्यमंत्री जी ने शिवपाल और उनके दोस्त यार सबको मंत्रीमंडल से निकाल दिया। वो निकलते ही कुछ बयान देते हैं। उसके बाद रामगोपाल पार्टी से बाहर। बोलो बेचारे प्रोफेसर साहब कितने दुःखी हो गए। कहते हैं, पार्टी से निकला कोई बात नहीं लेकिन ये बेइज्जती जो हुई वो ठीक नहीं। कल से घमाशान जारी था। 

अब आज हुआ मीटिंग। नेता जी पार्टी के जितने भी विधायक, सांसद, विधान परिषद सब का मीटिंग बुलाए। अब आज सुबह से क्या-क्या हुआ ये आप सुनिए। स्टेप-बाय-स्टेप। लास्ट में बस मार-पीट नहीं हुआ। बाउंसर जी ने रोक्म लिया। बाउंसर मतलब सुरक्षाकर्मी समझिए। 

सबसे पहले शिवपाल बाबु पार्टी ऑफिस पहुंचे... 
 


इसके थोड़ी देर के बाद शिवपाल चचा और अखिलेश के फैन लोग सब भिड़ गए। अब भावना है फूट ही जाती है। ले ज़िंदाबाद-ज़िंदाबाद खूब चला। पूरा इलाका एकदम धुंआ-धुआं। लेकिन फिर पुलिस वालन सब तैयार थे। सबको लाठी दिखा के शांत कर दिया गया। ऐसे भी ,मौसम ठंढ़ा हो रहा है। क्या पता कहीं एकाध लाठी चपत जाए तो पूरा मौसम दर्द जाए ही ना। इसलिए सब जल्द ही समझ भी गए। वैसे देख लें वीडियो है एक सब खा पी के पहुंचे थे। 
 


ये सब बवाल चला करीब 10।30 बजे तक। अब पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव। धांय-धांय सायरन बज रहा था। एकदम गाड़ी का लाइन लग गया था। फोटो नीचे दिखा रहे हैं।
 


फिर लगे हाथ नेता जी भी पहुंच गए। इनका भी अपना एक अलग रोला है। क्या है कि जहां हम खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है। ये वाली लाइन न सपा में नेता जी ही कह सकते हैं बस। तब तक अखिलेश मंच पर हाज़िर लगा चुके थे।

 
अब यहां से शुरू हुआ बतकही। माइक शिवपाल जी के हाथ। लाउडस्पीकर से आवाज़ आती है, "जो निकाल दिए गए हैं बाहर जाएं, ये गुंडई नहीं चलेगी।" और गुंडई चले भी तो कैसे! समझ रहे हैं ना! इसके बाद मुशायरे का दौर शुरू हुआ। मुख्यमंत्री जी ने अपनी सफाई देनी शुरू की। 

-लोग कह रहे हैं, एक नई पार्टी बनेगी। कौन बना रहा है नई पार्टी? मैं तो नहीं बना रहा हूं! 

-अगर नेता जी और पार्टी के खिलाफ कोई साजिश हो रही है तो मैं उसके खिलाफ कार्यवाही करूंगा। 

-अगर नेता जी मुझसे रिजाइन देने को कहते तो मैंने रिजाइन दे दिया होता। और इतना कहते-कहते वो फफक पड़े। अब कोई बात नहीं पप्पा के सामने बच्चे थोड़े इमोशनल   हो ही जाते हैं। 

-मुझे बुरा लगा जब अमर सिंह ने कहा कि नवंबर के बाद अखिलेश मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।

बात भी वाजीब ही है किसी को भी बुरा लग सकता है। यही सब बोल के इनका बात खत्म हुआ। अब मौक़ा था चचा शिवपाल के बोलने का। आए। माईक पर। शुरू हुए। 

-जवाब हम भी दे सकते हैं

-बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये पार्टी इतने ऊपर पहुंची है वो सिर्फ और सिर्फ नेता जी की वजह से। 

-अखिलेश ने मुझसे नई पार्टी बनाने की बात कही। मैं हाथ में गंगाजल लेके ये बात कह सकता हूं कि अखिलेश ने ये बात कही थी, कही थी, कही थी।

-पार्टी में झूठे लोगों को हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। 

-जो लोग पार्टी को कमजोर करने की सोच रहे हैं, वो ये जान लें। नेता जी के खून-पसीने और मेहनत से 2017 में हम फिर से सरकार बनाएंगे। 


अब बारी थी। अपने नेता जी की। नेता जी तो नेता जी हैं। आए चालू। दुनियादारी जाए तेल लेने। हमको जो बोलना है वो हम बोल के रहेंगे। 

-परिवार में हो रहे कलेश से मैं बहुत दुखी हूं। 

-जो लोग बहुत उछल रहे हैं, मौक़ा आने पर एक लाठी भी नहीं खा पाएंगे। 

-मैं कमजोर नहीं हुआ हूं अभी। आप ये मत सोचिए कि यूथ मेरे साथ नहीं है। 

-अगर आप गाली/आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते तो आप नेता नहीं बन सकते। 

-शिवपाल ने पार्टी के लिए और मेरे लिए जो किया है वो मैं कभी नहीं भूल सकता। शिवपाल जन नेता हैं। 

-आपके हाथ में तो पॉवर आते ही आप बौरा जाते हैं। पार्टी में खाली शराबी, लफंगे, गुंडे भर्ती हो रहे हैं। 

-अमर मेरा भाई है और उसकी सब गलतियां माफ़ कर दी गई हैं। 

-मोदी जी से सीखो कुछ। कितने गरीब घर से आते हैं वो। मेहनत से प्रधानमंत्री बने हैं। अपनी मां को नहीं छोड़ सकते। 


इसके बाद नेता जी ने शिवपाल और अखिलेश को गले मिलने को कहा। चलो गले मिलो। लेकिन गले मिलते ही दोनों में शुरू हो गई बहसबाजी। क्या पता किसके कान में किसने क्या कह दिया। वही हुआ होगा ना। फिर जो सिक्योरिटी वाले लोग वहां थे उन लोगों ने दोनों को रोका। ऐसी खबर आई। मतलब? मार हो जाता क्या? भगवान जाने। 
 

फिर नेता जी ने गर्म हो के वहीं सबके सामने बोल दिया, "आपका मुख्यमंत्री झूठ बोलता है।" 



 

अब आगे क्या होगा? तो बात ये है अभी कुछ पता नहीं है। क्या है कि ये यूपी का मामला तो है नहीं। ये तो घर का मामला है। तो घर में ही सुलझेगा। आप और हम बेकार में दिमाग खपा रहे हैं। कुछ पता चलेगा तो अपडेट देंगे। 

पढ़ते रहिए Firkee.in असली मजा यही मिलेगा। 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree