Home Fun Four Monitor Lizards Died Out Of Shock In Delhi Zoo

दिल्ली चिड़ियाघर की चार मॉनिटर छिपकलियां मर गई हैं और कारण एक व्यक्ति है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 24 Feb 2017 11:37 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


दिल्ली के चिड़ियाघर को एक बहुत बड़ी हानि हुई है। यहां पर चार मॉनिटर छिपकलियां थीं। इन चारों की ही मौत हो गई है। इसके बाद अब यहां कोई मॉनिटर नहीं बची है। इसकी वजह जानकार आपको लगेगा कि चिड़ियाघर प्रशासन आखिर इतना गैर ज़िम्मेदार कैसे हो सकता है।

पोस्टमॉरटम रिपोर्ट के मुताबिक़ इन सभी की मौत शॉक लगने की वजह से हुई है।

मॉनिटर छिपकली हर साल नवंबर से मार्च के महीने में शीत निद्रा में चली जाती हैं। इस दौरान उन्हें बिल्कुल छेड़ा नहीं जाता है। उन्हें खाना भी नहीं दिया जाता है। लेकिन 28 जनवरी को इनके केयर टेकर ने इन्हें नींद से जगा दिया जिससे ये सब शॉक में आ गए। यदि शीत निद्रा के दौरान इन्हें किसी भी तरह की हानि पहुंचाया जाता है तो इनके शरीर के तापमान में बड़े बदलाव आ जाते हैं।

ये फ्लकचुएशन इनकी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। लेकिन इन्हें जगाए जाने के बाद चार में से 2 छिपकलियां 1 और 2 फ़रवरी को मर गईं और बाकी दो की मौत 11 और 15 फ़रवरी को हुई। इनको काफ़ी कड़ी निगरानी में रखा गया था फिर भी ये बच नहीं सकीं।

 

चिड़ियाघर प्रशासन से रियाज़ खान ने बताया कि जिस रेंजर ने इन दोनों छिपकलियों को बिना पूछे बाहर निकाला था उसके खिलाफ़ कड़े कदम उठाए गए हैं। अभी कुछ समय पहले ही चिड़ियाघर करीब तीन महीनों तक बंद रहा। यहां बर्ड फ़्लू की वजह से 14 पक्षियों की मौत हो गई। एक जंगली भैंसे ने भी कुछ समय पहले ही दम तोड़ दिया।

अब सवाल ये पैदा होता है कि क्या इन रेंजर्स को ढंग से ट्रेनिंग नहीं दी जाती? ये कोई छोटी बात नहीं है। जो जानवर सर्दियों में शीत निद्रा में जाते हैं उसका एक यही कारण होता है कि वो ठंड से अपनी रक्षा नहीं कर सकते और उन्हें अपने शरीर की गर्मी को बनाए रखने के लिए ऐसा करना पड़ता है। ऐसे कई जानवर हैं जो शीत निद्रा में जाते हैं।

ऐसे में एक रेंजर से ये उम्मीद नहीं की जाती है कि वो बिना पूछे किसी जानवर को ऐसे छेड़ देगा। ये एक ऐसी हानि है जिसकी भरपाई में काफ़ी दिन लग सकते हैं। चिड़ियाघर में किसी नए जानवर को लाने के लिए बहुत सिर-पैर मारने पड़ते हैं। ऐसे में चिड़ियाघर में किसी रेंजर की गलती से एक जानवर की मौत हो जाना, उस चिड़ियाघर की छवि के लिए बहुत हानिकारक है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree