Home Fun Four Stray Dogs Took Care Of A Newborn Thrown In A Garbage

चार आवारा कुत्तों ने ऐसा काम किया है कि सुनकर इंसानों को शर्म आनी चाहिए

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 07 Nov 2016 06:15 PM IST
विज्ञापन
आवारा कुत्तों ने बच्ची को बचाया
आवारा कुत्तों ने बच्ची को बचाया - फोटो : Latitude News
विज्ञापन

विस्तार

केरल में जो लोग सड़क के कुत्तों से बहुत परेशान है उन्हें कोलकाता की ये खबर ज़रूर पढ़नी चाहिए। लोग अपनी इंसानियत छोड़ के कुत्तों पर चाहे जितने ज़ुल्म करें लेकिन कोलकाता के कुत्तों ने इंसानियत से बढ़कर काम किया है।

कोलकाता के कूड़े के एक ढेर में कोई एक नवजात लड़की को छोड़ गया। चार आवारा कुत्तों ने उसका तब तक ख़याल रखा जब तक वहां कोई आदमी पहुंच नहीं गया। वो वहां उसके साथ रहे और उसके ऊपर मंडरा रहे कौओं को उड़ाते-भगाते रहे।

इस बच्ची के रोने की आवाज़ एक शिक्षक उल्हास चौधरी ने सुनी और वो उसके पास पहुंचे। उनके पहुंचते ही चारों कुत्ते अपनी पूंछ हिलाने लगे और बच्ची के निकट बैठ गए। उल्हास ने बच्ची का पुलिस के आने तक ध्यान रखा। उल्हास ने खुद इन कुत्तों को बच्ची का ध्यान रखते हुए देखा।

इस बच्ची को पीलिया है इसके अलावा स्वस्थ है। 7 दिन की बच्ची है। आप देखते ही होंगे कि बंदर हमेशा इंसानों से सामान छीन लेता है वहीं कुत्ते प्यार से आपके पास आकर इंतज़ार करते हैं कि आप उन्हें खाने के लिए कुछ देंगे और आपके भगाने पर चले भी जाते हैं।

हम लोगों में से ही कुछ इन मासूमों को परेशान करते हैं और अपने मज़े के लिए इनकी जान तक ले लेते हैं। विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति ही होते हैं ये जो खुद जानवर बन जाते हैं। पर इन्हें जानवर कह सकते हैं क्या? क्योंकि कोई भी जानवर बिना वजह किसी पर हमला नहीं करता। तो ये न इंसान होते हैं न जानवर शायद इन्हें ही शैतान कहते हैं।

वो लोग किसी शैतान से कम हैं क्या जो एक बच्ची को कूड़े में फेंक गए? खैर आप कह सकते हैं कि ये आज की गुड न्यूज़ थी और इसे पढ़कर आप ज़रूर ख़ुश हुए होंगे। तो खुश होने के लिए पढ़ते रहिए...

firkee.in 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree