Home Fun Four Watt Bulb Installed In A Fire Station In Livermore Still Burning After 117 Years

ये है वो चमत्कारी बल्ब जो 117 साल से लगातार जल रहा है, आज तक नहीं हुआ फ्यूज

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Mon, 12 Feb 2018 12:23 PM IST
विज्ञापन
बल्ब
बल्ब
विज्ञापन

विस्तार

एक वक्त था जब बल्ब जगा करते थे। अब तो खैर सीएफएल आ गई हैं। हालांकि बल्ब अभी चलन से बाहर नहीं हुआ है। जब आप बल्ब लेकर आते थे तो कुछ दिन बाद वो फ्यूज हो जाता था। कई बार तो बल्ब कुछ दिनों में ही फ्यूज हो जाता था तो कई बार महीनों चलता था। लेकिन शायद ही ऐसा हुआ हो कि कोई बल्ब सालों चला हो। 

ऐसे में कोई ये बताए कि दुनिया में किसी कोने में एक बल्ब पिछले 117 सालों से जल रहा है। आप कहेंगे कि ऐसा नहीं हो सकता लेकिन ये सच है। 
कैलिफोर्निया के लिवरमोर शहर में स्थित दमकल केंद्र में साल 1901 में यह बल्ब लगाया गया। तब से अब तक यह बल्ब लगातार जल रहा है। चार वॉट बिजली से चलने वाला यह बल्ब चौबीसों घंटे जला रहता है। 

साल 1937 में पहली बार बिजली की लाइन बदलने की वजह से बल्ब को बंद किया गया था। तार बदलने के बाद बल्ब फिर जगमगाने लगा।  2001 में संगीत और पार्टी के साथ बल्ब का 100वां जन्मदिन मनाया गया। बल्ब के सीधे प्रसारण को दिखाने के लिए वहां एक वेबकैमरा भी लगा दिया गया। 
2013 में सीधे प्रसारण के दौरान बल्ब बुझ गया। तब लगा कि बल्ब आखिरकार फ्यूज हो गया है लेकिन बाद में पता चला कि बल्ब तो बिल्कुल सही सलामत है, जबकि उस तक बिजली पहुंचाने वाली 76 साल पुरानी लाइन खराब हो गयी। लाइन की मरम्मत के बाद बल्ब फिर से जग उठा। 

फिलहाल, यह बल्ब गिनीज बुक में नाम दर्ज करवा चुका है। पिछले तीस सालों से तो लोग बड़ी संख्या में इस बल्ब को देखने जा रहे हैं। यह बल्ब अपने आप में एक म्यूजियम बन चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree