Home Fun How Reliance Jio Made Us Fool About Their Data Plan

रिलायंस ने जियो के प्लान में हम सब को बेवक़ूफ़ बनाया, सिम खरीदने से पहले ये सच जान लें!

Updated Tue, 06 Sep 2016 12:03 PM IST
विज्ञापन
Reliance-Jio 1
Reliance-Jio 1
विज्ञापन

विस्तार

'शिकारी खुद यहां शिकार हो गया'

यह लाइन है फिल्म  'नमक हलाल' के एक गाने की। गाने का नाम है 'जवानी जान-ए-मन'। ऐसा क्या हो गया? अरे भैया जुलम होई गया। हम सबकी फ़िरकी लेते हैं। ये रिलायंस वालों ने पूरे देश की फ़िरकी ले ली। हमारी भी। तभी वो ऊपर वाली लाईन लिखे हैं।
1 सितंबर, दिन गुरुवार रिलायंस का जियो लॉन्च हुआ। हमने लॉन्च की लाइव अपडेट देखी। आपको भी ख़बर बताई। सब खुश हुए। जैसे सब कुछ फ्री ही मिलने वाला है। अब जब कंपनी का मालिक खुद इस बात को मंच पर चढ़ के चीख-चीख के बता रहा हो  तब तो मानना ही पड़ता है। ऊपर से माननीय प्रधानमंत्री जी का फोटो भी अपने एड में यूज़ कर लिया। फिर तो लगा सब सच ही होगा। प्राइवेट कंपनी के प्रचार में जब स्वयं प्रधानमंत्री आ जाएं तब भला कैसा शक।

लेकिन नहीं, ये कंपनी निकली होशियार। हमने उस दिन भी कहा था कि, "मुकेश अंबानी व्यापारी भी हैं और होशियार आदमी भी।"

अब सुनिए क्या होशियारी हुई है, कैसे हम-आप सब बेवक़ूफ़ बने हैं:

पहले आप ये फोटो देखिए:

RELIANCE JIO 1

कुछ समझ में आया? नहीं आया। तो हम समझा रहे हैं डिटेल में। एक उदाहारण लेते हैं। मान लें कि आपने 299 रूपये का प्लान लिया। तो आप सोच रहे होंगे। ये आपको रिलायंस वाले 6जीबी डाटा दे देंगे। और आप 300 रुपये में पूरा महीना बिना बफ़र किये यूट्यूब चलाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है।

होगा ये कि आप 299 का पैक लेंगे तो आपको 2जीबी डाटा फोन में मिलेगा। ठीक है! और जो बाकी के 4 जीबी डाटा हैं वो आपको वाई-फाई के रूप में मिलेगा। तो वाई-फाई क्या ये आपके घर पर इंस्टॉल कर के जाएंगे? नहीं!

वाई-फाई के लिए रिलायंस जियो लिमिटेड जगह-जगह अपने वाई-फाई के सेट अप लगाएंगे। फिर जब आप उस वाई-फाई के रेंज में आएंगे। तब आप जो बाकी का 4जीबी है वो इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ये जो वाई-फाई सेटअप है ये पहले जगह-जगह इंस्टॉल तो हो जाएं।

अब अगर पूरे देशभर में ये प्लान चलना है तो सीधी बात है, ये जो वाई-फाई स्टेशन हैं पहले शहरों में ही लगेंगे। अब उसमें भी जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले जगह होंगे वहां लगेंगे। जो उस शहर का कोई प्राइम लोकेशन है पहले वहां लगेगा। तो अगर आप जियो का सिम खरीदने के लिए पगलाए हुए हैं तो थोड़ा रेस्ट ले सकते हैं। कम से कम तब तक, जब तक कि हर जगह इनका रिलायंस जियो वाई-फाई नेटवर्क तैयार नहीं हो जाता।

वैसे इनकी फ़िरकी लेने का मन हो रहा है:

अब इन्होंने कहा है कि 31 दिसम्बर तक सब फ्री है। सिम खरीदिए और दिसम्बर तक जम के इस्तेमाल कीजिए। और फिर सिम निकाल कर सो जाइए आराम से। तब इनको पता चलेगा पब्लिक को कुछ भी बोल के उल्लू बनाना आसान नहीं है। हां नहीं तो! जिसको देखो प्रधानमंत्री की योजना के नाम पर पब्लिक की काट रहे हैं।

और अगर आपको लग रहा है कि इससे सस्ता या इतना सस्ता और कौन देगा। तो जाकर बीएसएनएल के प्लान चेक कर लीजिए। सब साफ़ हो जाएगा। और हां हमें भी माफ़ कीजिएगा। तब पूरी जानकारी थी नहीं। प्लान 4 सितम्बर को खुला तब सब मामला सामने आया। इसीलिए लगा आपको आगाह कर दें।

पहले भी कहा था अब भी कह रहे हैं, Firkee.in इंडिया को उल्लू बनाने की बात हम नहीं करते।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree