Home Fun In This Case Michael Jackson Is Ahead Of Einstein

इस मामले में आइंस्टीन से भी आगे हैं माइकल जैक्सन, जानकर दिमाग घूम जाएगा

टीम फिरकी, दिल्ली Updated Wed, 29 Aug 2018 11:58 AM IST
विज्ञापन
michael jackson
michael jackson
विज्ञापन

विस्तार

दिलों में जगह बनाने के बाद इंसान के मरने के बाद भी जिंदा रहता है, ये कहावत हमने सुनी भी खूब है और इसको सच होते भी कई बार देखा है लेकिन मरने के बाद इंसान कमा रहा है तो ये बात समझ से थोड़े परे लगती है। दुनिया में चुनिंदा नाम ही ऐसे हैं जो मरने के बाद भी इतना कमा रहे हैं कि उनकी पुश्ते बिना कुछ काम किए कई सालों तक खा सकती हैं। फोर्ब्स ने ऐसे ही लोगों की सूची जारी की है।

इस लिस्ट में माइकल जैक्सन से लेकर बॉब मारले तक का नाम शामिल है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में अल्बर्ट आइंस्टीन का नाम भी शामिल हैं। 

माइकल जैक्सन का नाम वहां-वहां तक पहुंचा है जहां-जहां संगीत पहुंचा। पृथ्वी का शायद ही कोई हिस्सा होगा जहां माइकल जैक्सन को पसंद नहीं किया गया। भारत में जब अंग्रेजी गाने सुनने का कल्चर आम नहीं था, तब भी लोग माइकल जैक्सन का नाम तो जानते ही थे। किंग ऑफ पॉप आज भी करोड़ों कमा रहे हैं। वो अब भी 48 करोड़ रुपये सालाना कमा रहे हैं, उनकी अपनी म्यूजिक कंपनी है और उनके गानों की रॉयल्टी अलग। पिछले साल उनकी कमाई 450 करोड़ रुपये थी, लेकिन इस साल कमाई कुछ कम रही। लेकिन फिर भी मरणोपरांत कमाई के मामले में वो टॉप पर हैं। 

लिस्ट में चौंकाने वाले नामों में आइंस्टीन का नाम शामिल है। लिस्ट में वो 10वें नंबर पर काबिज हैं, वो अभी भी 6 करोड़ रुपये सालाना कमा रहे हैं। दरअसल उनके नाम पर कई थ्योरिज हैं और कई मॉडल हैं। इन्हीं की रॉयल्टी और लाइसेंस से आइंस्टीन की कमाई होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree