Home Fun Indore Youngster Transforms His Bedroom Into An Old Age Home

दादा-दादी की कमी खली तो घर में ही खोल लिया वृद्धाश्रम

Updated Mon, 18 Sep 2017 10:56 AM IST
विज्ञापन
Indore Youngster Transforms His Bedroom Into An Old Age Home
विज्ञापन

विस्तार

कहा जाता है कि जिस घर में बुजुर्ग न हों उस घर से रौनक चली जाती है। लेकिन आजकल कम ही लोग अपने घरों में बुजुर्गों को रखना पसंद करते हैं। अब तो पति-पत्नी और बच्चे घर से कहीं दूर बसेरा डालते हैं और मां-बाप को वृद्धाश्रम का दरवाजा दिखा देते हैं। ऐसे बुजुर्गों के लिए 23 साल का यश पाराशर नाम का एक युवक उम्मीद की एक किरण बनकर सामने आया है।

इस लड़के को खुद के घर में दादी-नानी की कमी खल रही थी। लेकिन इस कमी को दूर करने के लिए उसने एक नया और अनोखा कदम उठाया। इस शख्स के घर में कई बुजुर्ग एक ही छत के नीचे में खुशी-खुशी रहते हैं। इंदौर का ये युवक अभी तक 24 बुजुर्गों को यहां ला चुका है, जिनमें से 16 बुजुर्गों के परिजनों से काउंसलिंग कर उन्हें वापस परिवार में शामिल करा चुका है।

तमाम बुजुर्ग सड़क पर, अस्पतालों में, मंदिर और हर कहीं लाचार और बेसहारा भटकते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन इस शख्स ने जब एक लाचार वृद्ध महिला को एक अस्पताल में देखा तो उसे अपने घर ले आया और अपने छोटे से घर में जगह दी। साथ ही इस बुजुर्ग महिला की देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। 

युवक के इस कदम से उसके कई दोस्त भी प्रभावित हुए। दोस्तों ने युवक से ऐसे कई और बुजुर्गों के बारे में जानकारी साझा की और घर में एक वृद्धा को और लाने का फैसला लिया गया। इस तरह घर में सदस्यों की संख्या बढ़ती गई। इस कारण अलग से घर लेना पड़ा, जिसका नाम रखा गया 'श्रीराम निराश्रित वृद्धाश्रम'।  


युवाओं की पहल अब ऐसे ही बुजुर्गों के लिए नया परिवार बना रही है जिसमें 70 की दहलीज पार कर चुके बुजुर्ग बतौर दादा-दादी बनकर रह रहे हैं और पोते-पोतियों के रूप में युवाओं की टोली इनकी देखभाल कर रही है। इंदौर के गांधी नगर स्थित किसी घर में अगर बहुत से बुजुर्ग साथ में हंसी-खुशी रहते दिखें तो समझ जाएं कि यह श्रीराम निराश्रित वृद्धाश्रम ही है जहां युवाओं की कोशिश कई बुजुर्गों की जिंदगी खुशनुमा बना रही है।

topyaps

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree