Home Fun Know About World S Second Smallest Country Monaco

जानिए दुनिया के दूसरे सबसे छोटे देश के बारे में, खूबसूरती देखकर हो जाएंगे दीवाने

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 15 Mar 2018 07:49 PM IST
विज्ञापन
know about world's second smallest country monaco
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में तो आप जानते होंगे जो वेटिकन सिटी है, लेकिन क्या दूसरे सबसे छोटे देश के बारे में आप जानते हैं। इतना छोटा कि दिनभर में ही आप पूरा देश पैदल घूम सकते हैं। इस देश की आबादी भी आपके शहर के किसी बड़े मोहल्ले जितनी ही है लेकिन खूबसूरती इतनी है कि आप यहां महीनों रह जाएं तो भी पेट न भरे। तो चलिए हम आपको बताते हैं उस देश के बारे में।
 
ये देश है फ्रांस की गोद में बसा मोनाको, जो तीन तरफ फ्रांस और एक तरफ समुद्र से घिरा है। इस देश का कुल क्षेत्रफल ही मात्र दो वर्ग किलोमीटर है। मोनाको की कुल आबादी मात्र 38 हजार है। इस देश की अपनी कोई सेना नहीं है, इसके लिए इसने फ्रांस के साथ करार कर रखा है। 
 
मोनाको में हर तीसरा व्यक्ति करोड़पति है, इस देश में रहने वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता। इसीलिए इसे रईसों का स्वर्ग कहा जाता है। मोनाकों में लोकतंत्र नहीं है यहां राजशाही है और पिछले कई दशकों से ग्रिमाल्डी परिवार का राज है। 
वैसे यहां रहने वाले ज्यादातर लोग अप्रवासी हैं। यहां के मूल निवासी मोनेगसक्यू कहलाते हैं जबकि दूसरे देशों में पैदा होकर यहां रहने वाले लोग मोनेसियन कहलाते हैं। खास बात ये है कि यहां के मूल निवासी यानि मोनेगसक्यू यहां अल्पसंख्यक हैं। 
मोनाको की फार्मूला वन रेसिंग दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। खास बात ये है कि इसके लिए किसी अलग ट्रैक का निर्माण नहीं किया गया है बल्कि शहर की सड़कों और घुमावदार गलियों से होकर ही रेसर अपनी कार दौड़ाते हैं। मोनाको का संविधान दुनिया का सबसे छोटा लिखित संविधान है। मोनाको का झंडा बिल्कुल इंडोनेशिया के झंडे की तरह है। 
मोनाकों में खूबसूरती भी बेहिसाब है इसलिए पर्यटक यहां सालभर आते रहते हैं, यह एक पूरी तरह विकसित देश की तरह है, जहां अच्छी सड़कें, सुरक्षा, चिकित्सा, शिक्षा सब बेहतरीन है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree