Home Fun Laferrari Is Most Expensive 21st Century Car Sold At Auction

लो भई! आ गई 21वीं सदी की सबसे महंगी कार

Rahul Ashiwal Updated Tue, 06 Dec 2016 03:43 PM IST
विज्ञापन
dsf
dsf - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार

कारें तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन इस कार कि तो बात ही अलग है। हम बात कर रहें हैं इस सदी की सबसे मंहगी कार ला फेरारी की। वैसे तो अरब के शेखों के पास सोने की या हीरे जड़ी कारें भी हैं, जिनकी तो बात ही निराली है। लेकिन हम बात करे अभी तक की सबसे मंहगी एडवांस कार कि, तो ला फेरारी सबसे आगे है।
दरअसल फेरारी ने एक खास मकसद के लिए तैयार की गई लोकप्रिय हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार ला फरारी की 500वीं यूनिट को नीलाम कर दिया है, जिसके लिए कंपनी को 47.7 करोड़ रूपए मिले हैं। आपको बता दें वैसे तो इस कार की वास्तविक कीमत करीब 9 करोड़ है। अब आप सोच रहे होंगे की फिर ये 47 करोड़ में क्यों बीकी? ..आइए बताते हैं आखिर क्या है माजरा।

 
cardekho.com  की माने तो इसकी वास्तविक कीमत 1.3 मिलियन डॉलर मतलब की करीब 8.7 करोड़ रूपए है लेकिन इसकी नीलामी इसकी वास्तविक कीमत से करीब 5 गुना ज्यादा है यानी के 47 करोड़। आपको ता दें कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल इटली में आए भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए करेगी।

आपको बता दें 500वीं ला फेरारी नीलामी के जरिए बिकने वाली अब तक की ना केवल सबसे महंगी कार है, बल्कि नीलामी में बिकने के लिए आई 21वीं सदी की सबसे अधिक कीमत वाली कार भी बन गई है। डिजायन के मामले में यह पुरानी ला फेरारी जैसी ही है। हालांकि इसके एक्सटीरियर और केबिन में मामूली सा बदलाव जरूर हुआ है।

अगर कार की बात करे तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह 6.3 लीटर का वी-12 इंजन लगा है जो 789 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 120 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर भी काम करती है जिसकी मदद से यह इंजन कुल 949 पीएस की पावर के साथ 900 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

आपको बता दें इस कार की टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा है। यह स्पोर्ट्स कार तीन सेकंड से भी कम वक्त में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree