Home Fun Man Quit His Promising Modelling Career To Help The Drug Menace Punjab

मॉडलिंग की दुनिया को बाय-बाय कर लौट आया अपने गांव, ये थी वजह

Updated Tue, 19 Sep 2017 08:59 AM IST
विज्ञापन
Man Quit His Promising Modelling Career To Help The Drug Menace punjab
विज्ञापन

विस्तार

मॉडलिंग में करियर बनाना ज्यादातर युवाओं की चाह होती है। कुछ लोग जी-जान लगा देते हैं फिर भी उन्हें मॉडलिंग से पहचान नहीं मिल पाती। लेकिन टॉप मॉडल्स में शमिल इंदर बाजवा ने अपने मॉडलिंग करियर को बाय- बाय कह दिया और वापस अपने गांव लौट आए। इस शख्स को रेमण्ड्स के एक एेड से पहचान मिली थी और अपने गुड लुक्स और स्मार्टनेस की वजह से ग्लैमर वर्ल्ड में उसने हरे झंडे गाड़े।

लेकिन अब एक खूबसूरत चाह लिए अपने गांव को संवारने की कोशिश में लगा है। लेकिन ऐसा क्या हुआ जो इस टॉप के मॉडल को अपने करियर से समझौता करके गांव आना पड़ा। इसकी वजह ये थी कि इन्दर तो मुंबई में नयी ऊंचाइयों को छू रहे थे, लेकिन उसके गांव के जवान लोग नशे की लत में डूबते जा रहे थे। 

 
इंदर बाजवा पंजाब के जांलधर के एक छोटे गांव 'बाजवा कलां' से हैं। 21 साल की उम्र में वे दिल्ली आए और 2005 में मॉडलिंग शुरु कर दी। धीरे-धीरे उनके हॉट और स्मार्ट लुक्स ने उन्हें फेमस कर दिया और उनकी काबिलियत मुंबई ले आई। मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपने दमदार लुक से पूरे फैशन इंडस्ट्री में छा गे। इसके अलावा वे पंजाबी फिल्म 'साड्डे सी.एम. साब' में भी काम कर चुके हैं।

उड़ता पंजाब अगर आपने देखी होगी तो आपको पता होगा कि वहां के लोग किस कदर नशे की चपेट में हैं। जब इंदर ने अपने 17 वर्षीय कजिन को ड्रग्स की लत के कारण खो दिया तो इस घटना ने उन्हें हिला कर रख दिया। 2014 में वो अपने गांव लौट आये और इस लत से गांव को छुटकारा दिलाने की ठानी।

इंदर के गांव की कबड्डी टीम कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी थी, लेकिन नशे के कारण युवकों की इसमें रुचि खत्म होने लगी। इंदर मुंबई में बैठे ये सब होते नहीं देख पाए और लौट आये। उन्होंने एक अच्छी कबड्डी टीम बनाने का निश्चय किया और काम में जुट गए। उन्होंने कबड्डी ग्राउंड की मरम्मत करायी और वहां प्रैक्टिस दोबारा शुरू करायी। दिल्ली और मुंबई के दोस्तों की मदद भी ली, ताकि गांव में एक अच्छा जिम खोला जा सके।

सुख, चैन, ऐशो-आराम की  जिंदगी छोड़ अब वो ये सब छोड़ कर अपनी मिट्टी की सेवा करने में जुट गए हैं। वो सुबह 4:30 बजे जगते हैं और गांव के युवकों को ट्रेनिंग देते हैं। अब उनके गांव के युवाओं की जिंदगी और सोच में काफी सारे बदलाव आए हैं। जिसका पूरा श्रेय सिर्फ इंदर को जाता है। 


ht

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree