Home Fun National Level Shooter Bhabhi Ayesha Rescues Brother In Law Shoots Abductors

नेशनल लेवल शूटर भाभी ने ऐसे कर दिया देवर के किडनैपरों को ढेर

Updated Mon, 29 May 2017 10:58 PM IST
विज्ञापन
National level shooter bhabhi ayesha rescues brother-in-law, shoots abductors
- फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार

भारत में भाभी मां समान होती है और मां किसी भी हाल में बच्चों के लिए हर कष्ट सह लेती है, बच्चों की रक्षा के लिए अगर उसे 'दुर्गा' बनना पड़े तो वह बन जाती है। दिल्ली की यह भाभी भी अपने देवर को बचाने के लिए 'दुर्गा' बनी और उसे बड़ी मुसीबत से बचा लिया। इस भाभी की कहानी देश ही नहीं, दुनिया भर के लिए रिश्तों की गरिमा, संवेदना और उनकी मर्यादा का बेहतरीन उदाहरण है। यह घटना एक सबक है, जिसे हर किसी को सीखना चाहिए।

कहानी बड़ी सीधी है। देवर को बदमाशों ने किडनैप कर लिया, फिरौती की रकम मांगी और भाभी ने बदमाशों की अक्ल ठिकाने लगा दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में रहने वाले आसिफ कैब चलाते हैं, बदमाशों ने आसिफ की गाड़ी बुक की और धोखे से उसे किडनैप कर लिया। किडनैपरों ने उसके घरवालों से बतौर फिरौती 25000 रुपये मांगे। 

आसिफ के भाई फलक शेर आलम फिरौती की रकम बताई गई जगह पर लेकर गए। भाई ने पुलिस को भी इत्तला कर दी थी, लिहाजा खाकी ने भी बदमाशों को दबोचने का प्लान बना लिया था। 

आसिफ के भाई पैसा लेकर चले तो उनकी पत्नी आयशा यानी आसिफ की भाभी भी साथ चल दीं। आयशा नेशनल लेवल शूटर रह चुकी हैं, फिलहाल शूटिंग की कोचिंग देती हैं। आयशा के पास लाइसेंसी गन है। 

बदमाशों को पता चल चुका था कि मामले में पुलिस शामिल हो गई है, इसलिए उन्होंने रफ्फूचक्कर होना ठीक समझा। 
 

बादमाश चकमा देकर भागने लगे, लेकिन भाभी आयशा ने उनकी गाड़ी का पीछा कर लिया। आखिर दिल्ली के भजनपुरा इलाके में आयशा बदमाशों के आगे दीवार बनकर खड़ी हो गईं। 

अपने भाई और भाभी को देखते ही आसिफ में हिम्मत आ गई और वह बदमाशों के चंगुल से निकलने का प्रयास करने लगा। मौका देखते ही भाभी आयशा ने लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और बदमाशों पर फायर झोंक दिया। गोली एक की कमर में लगी दूसरे के पैर में। जख्मी होते ही दोनों ढेर हो गए। दोनों बदमाश पड़े कराह रहे थे तभी पुलिस वहां पहुंच गई। 

पुलिस की मानें तो आयशा की पिस्तौल सीज की गई है। जांच हो रही है। पुलिस कह रही है कि सेल्फ डिफेंस के मामले में आयशा को सुरक्षा दी जा सकती है लेकिन कानून की शर्त पर। शायद ही आयशा ने शायद ही कभी सोचा होगा कि मेडल दिलाने वाला उनका हुनर एक दिन बदमाशों के छक्के छुड़ाने के काम आएगा।

पूरे मामले को आयशा खुद बयां कर रही हैं, समाचार एजेंसी एएनआई के इस वीडियो में देखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree