Home Fun North Korea Telecasts Attack On America With Missiles On Its Local Television Channel

आखिरकार नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका पर मिसाइल गिरा ही दी, लेकिन...

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 24 Apr 2017 02:42 PM IST
विज्ञापन
kim jong un
kim jong un - फोटो : awd news
विज्ञापन

विस्तार


इस समय अगर हम अमेरिका के सबसे बड़े दुश्मन की बात करें तो उसमें सबसे पहला नाम नॉर्थ कोरिया का ही आएगा। जो भी देश अपन मनमानी करता है अमेरिका उसके खिलाफ अपने आप ही हो जाता है। जिस देश के पास सबसे अधिक हथियार हैं और न्यूक्लियर शक्ति है, वही सबसे शक्तिशाली माना जाता है। नॉर्थ कोरिया का शासक किम जोंग उन इस मसले पर खुद को सबसे अव्वल मानता है और हमेशा ही युद्ध के लिए तैयार रहता है। असल में इस देश की असल स्थिति क्या है ये तो किसी को नहीं पता है, लेकिन नॉर्थ कोरिया खुद को किसी से कम नहीं मानता।

नॉर्थ कोरिया हमेशा ही अमेरिका का मजाक उड़ाता रहता है। किम जोंग उन हमेशा ही अमेरिका को खत्म करने के बारे में सोचता है। हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका को पूरी तरह से नेस्तनाबूद भी कर दिया है, लेकिन एक वीडियो में। असल में बात कुछ और ही है।
 

आपको पता ही होगा कि ये देश दूसरे देशों से पूरी तरह कटा हुआ है। यहां न इंटरनेट की व्यवस्था है न ही फोन ऐसे में यहां टीवी पर सिर्फ एक ही चैनल आता है जो सरकार द्वारा संचालित होता है। इसमें तानाशाह को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता है। उसकी तारीफ में प्रोग्राम आते हैं और सब उसे ही देखने को बाध्य होते हैं। कुलमिलाकर वहां सब किम जोंग उन के इर्द-गिर्द ही घूमता है।

इस चैनल पर एक प्रोग्राम प्रसारित किया गया जिसमें दिखाया गया कि नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका पर हमला करके उसे ख़त्म कर दिया है। उसके झंडे को भी जलते हुए दिखाया गया। इतना ही नहीं इसके ख़त्म होने के बाद सभी लोगों ने तालियां बजाकर ख़ुशी भी मनाई। इसमें खुद किम भी मौजूद था। ये किम इल सुंग के 105वें जन्मदिवस पर आयोजित किया गया था। 
 

इस फुटेज में एक मिसाइल का टेस्ट फायर दिखाया गया है जो जाकर अमेरिका में जाकर गिरती है और फट जाती है। इसपर भीड़ में मौजूद सभी लोग खुशी मनाते हैं। इसके बाद कब्रिस्तान की फुटेज दिखाई गई जो अमरीकी लोगों के मरने का प्रतीक था। इस सब के बाद किम जोंग उन मुस्कुराते और सबसे अभिवादन करते नजर आए। 

इन सब बातों का एक ही मतलब निकलता है कि ये तानाशाह अपने देश के लोगों के लिए अपनी एक खास छवि बनाकर रखना चाहता है। वो खुद को सुप्रीम लीडर कहलवाता है और नॉर्थ कोरिया में इस परिवार के सदस्यों को भगवान की तरह पूजा जाता है। अमेरिका में नॉर्थ कोरिया पर एक कॉमेडी फिल्म भी बन चुकी है जिसका नाम है 'द इंटरव्यू'। इस फिल्म पर खासा विवाद भी हुआ था। देखना होगा कि अमेरिका की इसपर क्या प्रतिक्रिया आती है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree