Home Fun Pakistani Marriage Function Arranged In Jail

पाकिस्तान में सबकुछ खराब ही नहीं होता, ये स्टोरी पढ़ लीजिए फिर आप भी करेंगे तारीफ

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Mon, 19 Feb 2018 03:05 PM IST
विज्ञापन
Pakistani: marriage function arranged in jail
विज्ञापन

विस्तार

जेल, सिर्फ एक डरावना शब्द भर नहीं है, ये जीवन को नए सिरे से शुरू करने और खुद को सोचने का एक जरिया भी है। यहां हमेशा बुरी यादें ही नहीं होती कई बार यहां खुशियों के वो पल भी मिल जाते हैं जो कभी भूलाए न भूलें। कुछ ऐसा ही हुआ पाकिस्तान की जेल में बंद एक कैदी के साथ, जहां उसकी बेटी की शादी के लिए जेल प्रशासन ने तमाम नियमों की बंदिशों को तोड़ इंसानियत की एक बड़ी मिसाल कायम की। 

आपने मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे, सामुदायिक भवन और बैंक्वेट हॉल में शादी तो खूब सुनी होंगी, सुनी क्या होंगी गए भी खूब होंगे, लेकिन अगर कोई जेल ही शादी का आंगन बन जाए तब। और वहां अपनी सजा पूरी कर रहे कैदी लड़की वाले बनकर खुशी में उसी तरह झूमे गाएं जिस तरह आम शादियों में होता है तब कैसा नजारा होगा? 
सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन पाकिस्तान के कराची की मलिर जेल में कुछ दिनों पहले ऐसा ही नजारा था। जहां हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे मोहम्मद हाकिम ने जेल प्रबंधन से अपनी बेटी की शादी के लिए पैरोल की मांग की। लेकिन जेल प्रबंधन ने नियमों के चलते हाथ बंधे होने की बात कहकर उसे पैरोल देने से इंकार कर दिया। इससे मायूस होकर हाकिम फिर जेल में अपनी सजा की घड़ियां गिनने लगा। 

हाकिम की मायूसी देख जेल प्रशासन ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए जेल की दीवारों को हाकिम की बेटी के लिए खोल दिया। जेल प्रशासन ने फैसला लिया कि उसका निकाह जेल परिसर में ही कराया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree