Home Fun People Of This Country Gets Free Land

यहां सरकार दे रही मुफ्त में ‘जमीन’, आपने टिकट कटवाया क्या!

Updated Fri, 16 Jun 2017 08:35 PM IST
विज्ञापन
Land
Land
विज्ञापन

विस्तार

मुफ्त का नाम सुनते ही हमारी बांछे खिल जाती हैं, हालांकि ये बात अलग है कि किसी को ये नहीं पता होता कि ये होती कहां हैं। लंबी-लंबी लाइनें और दसियों पन्नों के फार्म भी हर्ष और उल्लास के साथ भरे जाते हैं। छोटे-मोटे ऑफर पर भी आपको ऐसा दिख जाएगा। अब जरा सोचिए कि आपको सरकार मुफ्त में जमीन दे रही है। ये लाइन पढ़कर ही आपके चेहरे पर शातिर मुस्कान फैल गई। तो अब जरा सा थमिए!  ये ऑफर भारत की सरकार नहीं दे रही है, ये बंपर ऑफर खुला है रुस में। 
 
अपनी इफरात पड़ी जमीन को इस्तेमाल में लाने के लिए पुतिन सरकार ने फैसला लिया है कि वो देश के हर नागरिक को 1 हेक्टेयर जमीन मुफ्त में देंगे। बशर्ते जमीन लेने वाले को एक साल के अंदर सरकार को ये बताना होगा कि इस जमीन का सदुपयोग कैसे किया जाएगा। अगर रुस का नागरिक सरकार का भरोसा जीत जाता है तो उसको 1 हेक्टेयर जमीन मुफ्त में दी जाएगी। 
 
इस जमीन को 5 साल तक न तो बेचा जा सकता है और न ही किराए पर दिया जा सकता है। 5 साल तक जमीन का इस्तेमाल करने के बाद उसे मौलिक मालिक का हक भी मिल जाएगा। बस नागरिक को रुसी सरकार को 3 साल तक बताना होगा कि वह उस जमीन का इस्तेमाल किस तरीके से कर रहा है। फिर भी रुस के लोगों में इस योजना को लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही है। 2016 से लेकर अब तक कुल 93 हजार लोगों ने आवेदन किया, जिसमें सिर्फ 20 हजार लोगों को मंजूरी मिली है। 
 
अब जरा सोचिए, अगर ऐसी योजना भारत की सरकार चलाए तो क्या होगा। जब लोग जिओ की मुफ्त सिम के लिए सिरफुट्टवल कर सकते हैं तो आप अंदाजा लगा लीजिए कि मुफ्त जमीन के लिए क्या-क्या हो सकता है। फिलहाल तो ऐसी कोई योजना सरकार नहीं दे रही और न ही ऐसी कोई उम्मीद है, अगर आप इस योजना का फायदा उठाने की सोच रहे हैं तो रुस का टिकट कटवा लिजिए। क्यों कि ये जमीन विदेशियों को भी मिल सकती है लेकिन सिर्फ इस्तेमाल के लिए। इसका रजिस्ट्रेशन रुस के ही नागरिकों के नाम पर हो सकता है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree