Home Fun Pm Modi Beats Us President Donald Trump On Instagram

TRUMP कार्ड फेल, 'MODI'FIED हुआ इंस्टाग्राम

Updated Wed, 12 Apr 2017 11:44 PM IST
विज्ञापन
PM modi beats US President Donald Trump on Instagram
विज्ञापन

विस्तार

सोशल नेटवर्किंग साइट्स की फेहरिस्त में शामिल इंस्टाग्राम भी 'MODI'FIED हो गया है! पीएम की धमक इतनी असरदार है कि प्यार करने वाला हो या नफरत, उनका भक्त हो या दुश्मन... दिन में एक कम से कम एक बार उनका नाम ले ही लेता है। हालांकि इस बात को साबित करने के लिए कोई ऑफिशियल डॉक्यूमेंट तो नहीं है, लेकिन इतने से समझ लीजिए कि टाईम पर्सन का खिताब जीतने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति का 'ट्रंप'कार्ड इंस्टाग्राम पर भी पीएम मोदी के आगे चल नहीं सका।

पीएम मोदी के चाहने वालों को यह बात शायद चौंकाने वाली लगे कि पिछले 12 महीने में पीएम मोदी ने महज 53 फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं और इतने भर से वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। इस फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 69 लाख है।

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति का नंबर पीएम मोदी के बाद आता है। जानी-मानी पीआर फर्म बर्सन मार्सटेलर ने वर्ल्ड रैंकिंग की सूची में ट्रंप के 63 लाख फालोअर्स बताए गए हैं। 37 लाख फालोवर्स के साथ ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस तीसरे नंबर पर हैं।

सर्वे बताता है कि पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर औसतन 2 लाख 23 हजार कमेंट्स और लाइक्स आए। उनके बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेकेप तैयप एर्दगान के एक पोस्ट पर 1 लाख 41 हजार कमेंट्स और लाइक्स आए। पोप फ्रांसिस के पोस्ट पर 1 लाख 38 हजार लाइक्स और कमेंट आए। इसी के साथ पीएम मोदी इंस्टाग्राम पर दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावशाली नेता बन गए। ट्विटर पर उनका जादू पहले से बरकरार है और वह दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।

इंस्टाग्राम पर संवाद साधने वाले नेताओं में डोनाल्ड ट्रंप पहले नंबर पर हैं। ईरान के धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली खामेनई इस मामले में दूसरे और पोप फ्रासिंस को तीसरे नंबर पर हैं। संवाद वाले मानक पर पीएम मोदी को पांचवें नंबर पर हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree