Home Fun Shadow The Dog Fly The Plane

ढाई साल के बेबी ने उड़ाया प्लेन... मगर बेबी इंसान का नहीं, डॉगी का!!

Updated Tue, 05 Apr 2016 03:05 PM IST
विज्ञापन
cover-dog
cover-dog
विज्ञापन

विस्तार

कहते है कि डॉगी यानि की कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है। कई रिसर्च में इस बात को साबित भी किया है। स्पेस में भी सबसे पहला पशु कुत्ता ही था। धार्मिक नजर में भी धर्मराज युधिष्ठिर के साथ एक कुत्ते को ही स्वर्ग में जगह मिली थी। कई देशों के सुरक्षा में भी डॉग्स का रोल बहुत बड़ा है। मगर, जो ब्रिटेन में हुआ, उस कारनामे ने कुत्तों की एक लेवल और ऊपर पहुंचा दिया है। 3-dogढाई साल के शैडो नाम के एक डॉग दुनिया का पहला डॉग पायलट बनकर सामने आया है। उसने अपने पंजो से जेट का कंट्रोल थामा और तीन हजार फीट की ऊंचाई में अंग्रेजी का नंबर ‘8’ बनाया।  

1,20,000 श्वानों को बचाया जाता है2-dog

असल में ब्रिटेन में हर साल करीब 1 लाख 20 हजार कुत्तों की अलग-अलग दुर्घटनाओं और इमरजेंसी स्थिति में बचाया जाता है। इसमें से कुछ डॉग्स के मालिक उन्हें घर से भगा भी देते हैं। शैडो भी इन्हीं में से एक डॉग था।  

फ्लाइट स्कूल में दी गई थी ट्रेनिंग1-dog

शैडो उन तीन कुत्तों में से एक है, जिसे स्काई-1 सीरीज की डॉग्स माइट फ्लाइट के तहत स्कूल में ट्रेनिंग दी गई थी। विमान के कंट्रोल इस तरह से मॉडीफाइ किए गए थे कि डॉग्स अलग-अलग अवाजों पर प्रतिक्रिया देने के लिए बटन को दबा सके। एनिमल एक्सपर्ट शार्लेट विल्डी ने कहा है कि यह शो इसलिए तैयार किया गया कि डॉग्स में भी एक्ट्राऑर्डिनरी क्षमताएं होती हैं। वो भी इस तरह के कारनामे कर सकते हैं। इस शो से यह सिद्ध होता कि जानवर भी बहुत बुद्धिमान होते हैं।

सोचिए कल को कॉकपिट से पायलट बोले – ‘भौ-भौ... भौ-भौ’


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree