Home Fun Some Party Workers Put M Tech Students Facebook Post On Horading Outside Her House

इस लड़की के साथ जो हुआ उसके बाद फ़ेसबुक पर लिखने से पहले 100 बार सोचेंगे कोलकाता के लोग

Updated Tue, 18 Oct 2016 01:13 PM IST
विज्ञापन
कोलकाता में एक छात्रा के एफ़बी पोस्ट की होर्डिंग
कोलकाता में एक छात्रा के एफ़बी पोस्ट की होर्डिंग - फोटो : The Indian Express
विज्ञापन

विस्तार

फेसबुक को आप किस तरह से देखते हैं? आप इसका इस्तेमाल किस लिए और किस तरह से करना पसंद करते हैं और आपके आस-पास के लोग फेसबुक के किस हिस्से को सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं? आप में से बहुतों को तस्वीरें खींचना और फिर उन्हें लोगों के साथ साझा करना पसंद होगा तो बहुतों की डाएरी के पन्ने अब फेसबुक की वॉल पर खुलते हैं। फेसबुक की शुरुआत भले ही केवल दोस्त बनाने के लिए हुआ हो पर समय के साथ इसका जौनर बदल चुका है। अब लोग इसका इस्तेमाल अलग ढंग से करते हैं।


कुछ लोगों के लिए फेसबुक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का एक मंच बन गया है तो कुछ के लिए उस स्वतंत्रता को छीनने का ज़रिया। यहां ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो तर्क-वितर्क में विश्वास रखते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो गाली-गलौज में। कईयों के फेसबुक पोस्ट लड़ाई-झगड़े और गिरफ्तारियों का कारण बने हैं। ऐसी ही एक मिलती-जुलती घटना कोलकाता से सामने आई हैं जहां एक एम टेक स्टूडेंट ने अपने राज्य की मुख्यमंत्री (जो कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई हैं) द्वारा कराये गए आयोजन पर कुछ सवाल उठाए और उसके बाद उस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उसकी नाक में दम कर दिया।

क्या था पूरा मामला

राजश्री चट्टोपाध्याय राजाबाज़ार साइंस कॉलेज से एम टेक कर रही हैं। पिछले दिनों कोलकाता में दुर्गा पूजा कार्निवल हुआ था जिसमें कोलकाता की कुछ बेहद लोकप्रिय दुर्गा पंडालों की परेड जैसी निकाली गई थी। इस छात्रा ने इस पूरे फंक्शन पर आपत्ति जताते हुए लिखा... "Bhashane Haribol! Mananiya apni chuloi jaan”। कुलमिलाकर उसे इस कार्निवल पर खर्च किये गए पैसे से दिक्कत थी। इसपर उसके कुछ दोस्त सहमत थे तो कुछ असहमत। काएदे से बात यहीं ख़त्म हो जानी चाहिए थी पर इस देश में कुछ भी काएदे से होता ही कहां है?

ये पोस्ट राजश्री ने लिखा था बीते शुक्रवार की शाम को और बीते रविवार उसके पड़ोसियों ने उसे जो बताया उसे सुनकर और देखकर वो हैरान रह गई। तृणमूल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस फेसबुक पोस्ट को एक बड़े से होर्डिंग में बदल दिया था और उसके घरके सामने टांग दिया था। इसके बाद कई महिला कार्यकर्ता उसके घर के बाहर इकट्ठा हो गईं और राजश्री से सार्वजनिक रूप से अपने इस पोस्ट पर माफ़ी मांगने को कहने लगीं। राजश्री कहती हैं कि उनके पड़ोसियों ने आकर बीचबचाव किया और उन महिलाओं को वहां से जाने पर मजबूर होना पड़ा।


राजश्री ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि सरकार दुर्गा पूजा पर करोड़ों रूपए खर्च करती है और पूजा कराने वाले ये क्लब मंत्रियों द्वारा संचालित होते हैं। मुझे ये थोड़ा अजीब लगा कि राज्य कर्मचारियों को उनका डी ए नहीं दिया जा रहा है क्योंकि पैसों की कमी चल रही है वहीं दूसरी तरफ़ पूजा पर इतने पैसे खर्च किए जा रहे हैं। मैंने एक टैक्स पएर के रूप में एक सीधा सा सवाल किया जिसपर कि मेरे दोस्तों के साथ एक बहस हुई और बात ख़त्म हो गई। राजश्री कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने कुछ गलत किया लेकिन जब उन्हें इस होर्डिंग का पता चला तो वो हैरान रह गईं।


​जब तृणमूल कांग्रेस के लोकल नेता बापी मित्रा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ये उनकी पार्टी के लोगों का काम नहीं है और वो इस होर्डिंग को नहीं हटाएंगे क्योंकि फिर लोगों को ये लगेगा कि ये उनका ही किया धरा है। उन्होंने सी पी आई पर आरोप लगाने हुए कहा कि लड़की इस पार्टी के स्टूडेंट विंग एस एफ़ आई की सदस्या है और इन लोगों ने जान बूझ कर ये होर्डिंग लगवाया है।


तो दोस्तों फेसबुक पर लिखिए, खूब लिखिए किसी मुद्दे के पक्ष में चाहे विपक्ष में लेकिन इस तरह की घटनाओं का डटकर सामना करने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ऐसी शक्तियां अब पैदा हो गई हैं जो आपका मुंह सीने पर उतारू हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree