Home Fun Tattoo On Prosthetic Limbs

प्रोस्थेटिक हाथ-पैरों को अब असली जैसा दिखाया जा सकता है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 20 Mar 2017 03:08 PM IST
विज्ञापन
prosthetic leg
prosthetic leg - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


बहुत से लोगों को किन्हीं वजहों से अपने हाथ या पैर गंवाने पड़ते हैं। कुछ लोगों का एक्सीडेंट हो जाता है तो कुछ लोगों को कोई बीमारी हो जाती है। जो लोग सक्षम हैं उनके लिए प्रोस्थेटिक अंगों की सुविधा है। लेकिन जो भी हो ये साफ़ पता चलता है कि ये अंग नकली हैं। 

इस वजह से बहुत से लोगों को कई बार लोगों के बुरे कमेंट्स का शिकार होना पड़ता है। खासकर बच्चे इस समस्या से परेशान रहते हैं क्योंकि उनको स्कूल में अपने साथियों के कड़े शब्दों को झेलना पड़ता है। लेकिन अब इन अंगों को और असली दिखाने का एक तरीका निकाला गया है।

टैटू बनवाने का चलन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। पहले ये सिर्फ पश्चिमी देशों तक ही सीमित था लेकिन अब भारत में भी कई सारे टैटू पार्लर खुल गए हैं। इंटरनेट पर एक से एक बढ़िया टैटू के आईडिया मिल जाते हैं। अब इसकी मदद प्रोस्थेटिक पैरों को भी असली दिखाने में ली जा रही है।

इसकी सबसे ख़ास बात ये है कि वैसे तो टैटू बनवाने में काफी होता है लेकिन प्रोस्थेटिक पैर में टैटू बनवाने के कई लाभ हैं। न इसमें दर्द होता है और अगर व्यक्ति चाहे तो समय-समय पर इसे बदलवा भी सकता है जबकि पर्मानेंट टैटू को मिटाने में काफी तकलीफ़ होती है और पैसे भी काफी खर्च होते हैं।

सबसे पहले ये आईडिया डीकिनस्टन के एक टैटू आर्टिस्ट को आया था। एक 15 साल के बच्चे को बोन मैरो के कैंसर की वजह से अपना एक पैर गंवाना पड़ा था। वो प्रोस्थेटिक पैर का इस्तेमाल कर रहा था। टैटू आर्टिस्ट ने इस बच्चे के सामने एक प्रस्ताव रखा। कर्क पीटरसन ने इस बच्चे से कहा कि वो उसके पैर पर टैटू बनाना चाहता है।

इसपर पहले तो बच्चे को लगा कि पता नहीं इसमें कितना समय लगेगा लेकिन बाद में वो इसके लिए मान गया। और अब वो इस एक्सपेरिमेंट से काफी खुश है। अर्ल एक बढते हुए टीन एजर हैं और उनके प्रोस्थेटिक पैर को हर 18 महीने पर बदलना पड़ता है। ऐसे में वो हर बार अपने पैर पर नया डिज़ाइन बनवा लेते हैं।

इससे एक फायदा ये भी होता है कि देखने वाले को इस बात का एहसास ही नहीं होता कि ये एक नकली पैर है बल्कि वो किसी नॉर्मल हाथ या पैर की तरह ही दिखाई देता है।
 

अर्ल अपने पैरों पर अलग-अलग डिजाइन बनवाना पसंद करते हैं। क्योंकि वो एक कैंसर सर्वाइवर हैं इसीलिए वो एक मिलिट्री वॉर का दृश्य भी अपने पैर पर बनवा चुके हैं। इसके अलावा और कई तरीकों से भी अब इन पैरों को सजाया जा रहा है। ये एक बहुत अच्छी शुरुआत है क्योंकि इससे लोगों में एक कॉन्फिडेंस आता है और वो खुद को दूसरों के सामान ही महसूस कर सकते हैं।

क्योंकि लोग इन पैरों को पहचान नहीं पाते इस वजह से उनकी तरफ से उस व्यक्ति के लिए कोई ऐसा रिएक्शन नहीं आता जिससे उसे तकलीफ़ हो।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree