Home Fun Telangana Sister And Amethi Brothers Campaigning For Rakshabandhan Gift 2017

भाइयों और बहनों, रक्षाबंधन पर इससे बेहतर तोहफा हो ही नहीं सकता!

Updated Mon, 31 Jul 2017 06:59 PM IST
विज्ञापन
Telangana Sister and Amethi Brothers campaigning for rakshabandhan gift 2017
विज्ञापन

विस्तार

हमारे भारत में होली, दीवाली, ईद, क्रिसमस और रक्षाबंधन कुछ ऐसे त्योहार हैं, जिनकी खुमारी का अंदाजा बाजारों की रौनक देखकर लगाया जा सकता है। इन दिनों मार्केट में रक्षाबंधन का ट्रेंड बन चुका है। रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार, जिसके आने के बहुत दिनों पहले ही मार्केट में मौसमी गाने, कपड़े-लत्ते के अलावा बढ़िया गिफ्ट भी दुकानों की शेल्फ में सजा दिए जाते हैं। 

राखी बांधने का कल्चर तो छह हजार साल पुराना है लेकिन गिफ्ट देने का रिवाज अभी 25-50 साल पहले ही आया। पहले भाई लोग रक्षा करने का वादा करके निपट लेते थे लेकिन अब गिफ्ट नहीं दिया तो बात बिगड़ भी सकती है। ये एक टेंशन का विषय भी बन जाता है क्योंकि कई बार गिफ्ट का आकार ही प्यार के आकार को निर्धारित करता है। 

सोशल मीडिया वाले युग में अक्सर ये सब बातें प्यार पर हावी हो रही है तो वहीं इस युग में कुछ भाई और कुछ बहनें अद्भुत गिफ्ट देकर एक दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान के साथ सलामती की भावना भी जाहिर कर रहे हैं।

ये भाई हैं अमेठी के और बहनें हैं तेलंगाना की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेठी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत रक्षाबंधन पर एक खास अभियान चलाया जा रहा है।अनोखा अमेठी, अनोखा गिफ्ट। जिसके तहत इस रक्षाबंधन में भाई अपनी बहनों के लिए शौचालय बनवा रहे हैं। ताकि इस त्योहार के बाद बहनों को खुले में शौच करने के लिए न जाना पड़े।

भाइयों के इस प्यार और पैंपर का जवाब दे रही हैं तेलंगाना की बहनें। उन्होंने तो हैदराबाद में अभियान चला दिया है कि इस रक्षाबंधंन में हर भाई को राखी बांधने के साथ-साथ उनके सिर पर हेलमेट भी बांधा जाए, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाया जा सके। एक संस्था द्वारा चलाए जा रहे गिफ्ट हेलमेट, गिफ्त लाइफ अभियान की खासी चर्चा हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है रक्षाबंधन के बाद बहुत सारे भाई साहब लोग सड़कों पर हेलमेट के साथ स्कूटर और मोटर साइकिल पर दिखाई देंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree