Home Fun The All New Haters Dating App Which Connects People Who Dislike The Same Thing

ये नया एप्प प्यार करने वालों को नहीं, नफ़रत करने वाले लड़के-लड़कियों को मिलवाता है!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Fri, 17 Feb 2017 11:23 AM IST
विज्ञापन
हेटर्स
हेटर्स - फोटो : source/googl
विज्ञापन

विस्तार

आपको पता है हम किस दौर में जी रहे हैं? हम सोशल मीडिया के दौर में हैं। जहां आदमी का गुस्सा, प्यार, मोहब्बत सब सोशल मीडिया से तय होता है। गुस्सा भी सोशल मीडिया पर ही निकलता है और प्यार वाट्स एप्प और टिंडर के रास्ते दिल की धड़कनों तक पहुंचता है।

लेकिन ये सभी एप्प और सोशल मीडिया कनेक्शन प्यार और मोहब्बत से बनते हैं। लेकिन, अब ये वक़्त भी गुजरने ही वाला है जल्द ही क्योंकि मार्केट में एक नया एप्प आ चुका है जिसका नाम है 'हेटर्स'। 

'हेटर्स', एक अंग्रेजी शब्द है। हेट करने का मतलब होता है किसी से घृणा करना या और भी साधारण भाषा में किसी से नफ़रत करना। हेटर्स एप्प, इसी आधार पर काम करती है। ये आपको एक ही तरह की चीज़ों से हेट करने वाले लोगों को मिलवाता है। है ना कमाल का आइडिया? 

अभी तक क्या होता था, हम या आप किसी से मिलते हैं, बात करते हैं फिर एक दूसरे की कुछ आदतों को, बातों को पसंद करने लगते हैं। लेकिन, जब बाद में कभी ऐसा होता है कि किसी की तरफ से कोई प्रपोजल होता है और हमें वो पसंद नहीं होता। फिर हो जाता है पंगा। लेकिन, जब एक ही तरह की चीज़ों को आप नापसंद कर रहे होंगे तब तो इस तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। 

इस एप्प का आइडिया था, ब्रेंडन एल्पर का। ब्रेंडन पहले बैंक में जॉब करते थे। फिर उन्होंने जॉब छोड़ दी और कॉमेडी राइटर बनने की तैयारी में थे। एल्पर, एक कॉमेडी शो की स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तभी उनके दिमाग में ये आइडिया आया। उनको लगा कि ये तो एक एप्प बन सकता है। फिर क्या, आइडिया ज़मीन पर उतरा और एप्प बना कर तैयार कर लिया गया। 

अभी एप्प को लॉन्च हुए महीना ही बीता है और इसके 2 लाख से भी ज्यादा यूजर रजिस्टर हो चुके हैं।  

 

कैसे बनेगा अकाउंट...?


इसके लिए हेटर्स एप्प को डाउनलोड करना है। इसके बाद फेसबुक के हेल्प से इसमें लॉग इन करना होता है। आपके फेसबुक प्रोफाइल के आधार पर हेटर्स आपका एक बेसिक प्रोफाइल बनाता है। फिर आपके पास इसे अपने हिसाब से सेट करने का भी ऑप्शन होता है।

फिर आता है स्वाइप करने का टाइम। इसमें फ़ूड, पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, ऑर्गेनाईजेशन, क्लब्स जैसी चीज़ों में कौन, क्या, कहां नापसंद है। वो सेलेक्ट कर सकते हैं। जिसके हिसाब से आपसे मिलते जुलते मैच की लिस्ट आपको दिखाई जाती है। 

अभी करीब 3000 टॉपिक इसमें हैं जिसमें से आप अपनी नापसंद चुन सकते हैं। हर दिन के ट्रेंड के साथ इसे अपडेट किया जा रहा है।  

इसके बाद क्या? 'इंजॉय'! मिलिए बातें कीजिए, कॉफ़ी पीजिए, कोल्ड ड्रिंक पीजिए, घूमिए। सब कुछ ठीक रहा तो फिर आमिर खान जैसा गाना गा के इज़हारे इश्क, ' ऐ मेरे हमसफ़र इक़ जरा इंतज़ार...मंजिल प्यार की!'


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree