Home Fun Tourist Attraction Shimla Life Prisoners Work In Book Cafe

शिमला की हसीन वादियों के बीच यह 'बुक कैफे' सजायाफ्ता 'उम्रकैदी' चलाते हैं

Updated Sat, 18 Nov 2017 08:52 PM IST
विज्ञापन
Tourist Attraction: Shimla Life prisoners work in book cafe
विज्ञापन

विस्तार

शिमला एक ऐसी जगह है जहां लोग गर्मियां हों या सर्दियां, हर मौसम में जाना पसंद करते हैं। यहां सैलानियों की कमी कभी नहीं रहती। लेकिन अगर आप इन सर्दियों में बर्फ के फाहों का मजा लेने के लिए शिमला जा रहे हैं तो इस 'बुक कैफे' को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिये। इसके नाम से ही जाहिर होता है कि यहां रोचक किताबों की भरमार होगी, लेकिन अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक नहीं भी है तो भी यहां जाने के लिए आपके पास वजह है। यहां के स्नैक्स की तारीफ होती है, और उनकी भी जो उन्हें तैयार करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिमला के पास कठु जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी यहां स्नैक्स बनाते हैं और आपको परोसते हैं। ये कैदी कैफे के समयानुसार यानी सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक कैफे में काम करते हैं, इसके बाद उन्हें जेल ले जाया जाता है। इस कैफे का उद्घाटन अप्रैल 2017 में किया गया था। 

फिलहाल 4 कैदी जय चाँद, योग राज, राम लाल और राज कुमार अपनी सेवाएं इस कैफे में देते हैं। उन्हें पेशेवर रसोइयों द्वारा खाना बनाने और परोसने की ट्रेनिंग दी गई थी। इस कैफे राज्य पर्यटन विभाग द्वारा चलाया जाता है। इसे खोलने के पीछे उद्देश्य है कि इसके जरिये कैदी को पुनर्वास के लिए तैयार किया जा सके, ताकि वे फिर से समाज के साथ जुड़ सकें। करीब 20 लाख रुपये की लागत से बने इस कैफे में 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यहां कैदियों के हाथों से बने बिस्किट और पिज्जा ग्राहकों को खासे पसंद आते हैं। 

कैदी भी इस काम से बेहद खुश हैं और वे कहते हैं कि जो सैलानी यहां आते हैं वे उनसे किसी तरह का भेदभाव नहीं करते हैं। बल्कि उनके इस बदलाव के बारे में जानने के लिए ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं।

इस कैफे का पता है - टक्का बेंच, रिज, द मॉल, शिमला, हिमाचल प्रदेश : 171001

अगर आप यहां हो आएं हैं तो हमारे कमेंट्स बॉक्स में अपना अनुभव जरूर साझा करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree