Home Fun Viral Air Chief Marshal Said Pok Would Havebeen Inidas If

समझौता किये बिना लड़ाई करते तो POK भी इंडिया का ही होता: वायुसेना प्रमुख

Updated Fri, 02 Sep 2016 05:40 PM IST
विज्ञापन
Air Chief
Air Chief
विज्ञापन

विस्तार

गुरुवार को एयर चीफ़ मार्शल अरूप राहा मीडिया से बात कर रहे थे। मीडिया से बातचीत में वो कुछ ऐसी-ऐसी बातें कर गए जो आम तौर पर सुनने को नहीं मिलतीं। हां, नेताओं की ज़बान से ऐसी बातें अक्सर सुनने को मिल जाती हैं। लेकिन उनकी बातें सुनना या न सुनना एक जैसी ही होती हैं। खासकर पाकिस्तान को लेकर। क्योंकि लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से, चुनाव में फायदे के हिसाब से बोल कर निकल जाते हैं।
लेकिन कल एयर चीफ़मार्शल मतलब वायुसेना अध्यक्ष 'अरूप राहा' स्वयं पीओके के मुद्दे पर कुछ बोले। पीओके मतलब पाक ऑक्युपायड कश्मीर, कश्मीर का वो हिस्सा जो पाकिस्तान के कब्ज़े में है। और अगर इस तरह का स्ट्रैटेजिक फैसलों में भागीदारी रखने वाला आदमी कुछ कह रहा हो तो सुना जाना चाहिए। बाद में इसकी जितनी एनालिसिस करनी हो कर लें।

क्या बोला उन्होंने?

बोले कि जो पीओके है वो इंडिया का होता। अगर हमने उच्च नैतिक मूल्यों की बात न करते हुए मिलिट्री का इस्तेमाल करते। इसके बाद उन्होंने बोला कि 1971 का जो इंडिया-पाकिस्तान वॉर हुआ था। उससे पहले हमने अपने एयर फोर्स को ढंग से इस्तेमाल ही नहीं किया था। 1971 वॉर के बाद ही पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश बना था।
[caption id="attachment_31607" align="alignnone" width="670"]source source[/caption]

वायुसेना अध्यक्ष 1965 के इंडिया-पाकिस्तान वॉर की तरफ इशारा कर रहे थे। जो अभी तक की सबसे बड़ी ग्राउंड बेट्ल्स में से एक मानी जाती है। जिसमें एयर फोर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था। और इसमें जिस हिसाब से टैंकों का इस्तेमाल किया गया था। ऐसा कहा जाता है कि वो 17 दिन वर्ल्ड वॉर 2 की तरह था।

एयर चीफ ने एक बात और कही थी। वो ये कि हम अपने सिक्योरिटी मामलों में भी बहुत ज्यादा आदर्शवादी रहे हैं बजाय इसके कि हमें थोड़ा व्यवहारिक होते। इन सब के बीच में वो बार-बार एयर फोर्स की पॉवर का ज़िक्र कर रहे थे। 1947 की चर्चा भी की उन्होंने। बताया कि एयर फोर्स के ट्रांसपोर्ट प्लेन ही थे जो उस समय आर्मी के लोगों को युद्ध वाली जगह पर ले कर गये थे।
[caption id="attachment_31608" align="alignnone" width="670"]source source[/caption]

"और जब हमें मिलिट्री सॉल्यूशन के साथ जाना चाहिए था तब  हम नैतिकता दिखाने लगे, और मैं समझता हूं इसी वजह से हम यूनाइटेड नेशन के पास एक पीसफुल सॉल्यूशन के लिए चले गए।"

1965 का तो जैसे उन्हें बहुत अफसोस रहा था। वो कहते हैं, हमने तो एयर फोर्स का इस्तेमाल तब भी नहीं किया जब पूर्वी पकिस्तान से ऑपरेट करते हुए पाकिस्तानी एयर फाॅर्स हमले पर हमले कर रही थी। उनके सीधे टार्गेट इंडिया के एयर बेस और दूसरे ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर थे।

बात तो सही भी लगती है।  तब ज़रूरी था वॉर हो रहा था। और अगर इनकी बात के हिसाब से देखा जाए तो सेना के पास क्षमता भी थी। तो उसी वक़्त पीओके और लाहौर जो चाहिए ले लेना था। और अगर शान्ति समझौते पर साइन कर ही दिया गया है। तो अब झूठे हुंकार क्यों भरे जा रहे हैं?

सवाल उठाना ज़रूरी है Firkee.in 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree