Home Fun Viral And Trending Akshay Kumar S Website Bharat Ke Veer Collected 2 Crore Rupees For Soldiers

देश के शहीदों के लिए इस वेबसाइट ने एक महीने में इकठ्ठा कर लिए 2 करोड़ रुपये

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 08 May 2017 04:26 PM IST
विज्ञापन
bharat ke veer
bharat ke veer - फोटो : screengrab
विज्ञापन

विस्तार

आपको याद होगा कि अभी कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार ने शहीदों के परिवार के लिए एक वेबसाइट लॉन्च करने की बात की थी। वह इस वेबसाइट के माध्यम से उन लोगों की मदद करना चाहते थे जिनसे आतंकवाद ने उनका सहारा छीन लिया। ये ऐसे परिवार हैं जिन्होंने इस देश के लिए किसी अपने को खोया। इस वेबसाइट को बनाने में गृह मंत्रालय ने भी मदद की थी। आपको बता दें कि यह प्रयोग सफल हो गया है और शहीदों के परिवार के लिए काफी पैसा इकठ्ठा हो चुका है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि अब तक लोग यहां करीब 2 करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं। इतना ही नहीं। हाल ही में हुए सुकमा हमले में 25 जवानों ने अपनी जान गंवा दी। इन शहीदों के लिए भी अब तक 60 लाख रुपये इकठ्ठा हो चुके हैं।
 

खुशी की बात यह है कि यह रकम एक महीने में ही इकठ्ठा हो गई। इसका यह मतलब निकलता है कि आगे आने वाले समय में और अधिक धन इकठ्ठा किया जा सकता है। इस वेबसाइट का नाम है 'भारत के वीर'। आम लोग यहां जाकर अपना योगदान दे सकते हैं। यह पैसा सीधे जवानों के परिवारों के अकाउंट में जाता है। 
 

 

इस ऐप के लॉन्च के समय अक्षय कुमार ने गृह मंत्रालय का बेहद शुक्रिया अदा किया था क्योंकि यह उनका एक सपना था जिसे सरकार की मदद से पूरा किया जा सका। अक्षय ने कहा कि यह वेबसाइट ठीक ढाई महीने में बनकर तैयार हो गई। यह आईडिया करीब तीन महीने पहले मेरे दिमाग में आया था और इतनी जल्दी सब कुछ मेरे सामने आ गया। अक्षय बताते हैं कि जब वो आतंकवादियों पर बनी एक डाक्यूमेंट्री देख रहे थे तभी उन्होंने देश के जवानों के लिए कुछ करने का सोचा। उस डाक्यूमेंट्री में यही दिखाया गया था कि कैसे जो लोग हिंसा फैलाने में आतंकवादियों की मदद करते हैं उनके परिवारों को ये उग्र समूह आर्थिक मदद पहुंचाते हैं तो फिर हम अपने देश के जवानों के लिए ऐसा कुछ क्यों नहीं कर सकते। 
 

इस वेबसाइट पर अब तक 2.60 करोड़ लोग विजिट कर चुके हैं। इसका एक ऐप भी है जिसकी मदद से लोग दान दे सकते हैं। कहीं न कहीं इससे जवानों और उनके परिवारों के बीच यह संदेश जाता है कि उनके जाने के बाद इस देश के लोग उनके परिवारों का ध्यान रखेंगे। सेना के जवान देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं तो हम उनके लिए इतना तो कर ही सकते हैं। 

आप लोग भी अपनी क्षमता अनुसार ऐसे परिवारों की मदद कर सकते हैं जिन्होंने अपनों को खो दिया। यहां बीच में कोई तीसरी पार्टी नहीं है। पैसे सीधे उन लोगों के अकाउंट में ही जाते हैं। आप इस वेबसाइट पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। इस वेबसाइट को गृह मंत्रालय चलाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree