Home Fun Viral And Trending One Bengaluru Theatre Showed The Second Part Of Bahubali 2 In The First Half

बेंगलुरु के इस थिएटर ने बाहुबली 2 दिखाते समय की बड़ी गलती

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 01 May 2017 12:20 PM IST
विज्ञापन
bahubali 2
bahubali 2 - फोटो : scoopwhoop
विज्ञापन

विस्तार


पिछले कई दिनों से लगातार बाहुबली 2 पर बातें हो रही हैं और ऐसा लग रहा है कि निकट भविष्य में यह सब खत्म होने वाला नहीं है। अब जब फिल्म इतनी बड़ी है और हिट भी है तो ऐसा होना तो लाजमी है। लोग एक साल से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और उन्होंने तरह-तरह के प्लान भी बना रखे थे। लोगों ने फिल्म के रिलीज होते ही अपना फेसबुक चलाना भी बंद कर दिया था और यहां तक कि लोग अपने करीबी मित्रों के फोन भी नहीं उठा रहे थे। वजह साफ थी कि कहीं उनको इस देश के सबसे बड़े सवाल 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' का जवाब न मिल जाए।

लोगों ने बड़ी मुश्किल से एडवांस में टिकट बुक करवाए थे लेकिन बेंगलुरु में कुछ ऐसा हुआ कि चालाक दर्शकों का सारा प्लान फेल हो गया। बेंगलुरु के एक थिएटर ने दर्शकों से पैसे लेकर स्पॉइलर वाला काम किया और लोग कुछ भी कहने लायक न बचे। वो कहते हैं न कि चाहे आप जितने हाथ-पैर मार लें लेकिन जब किस्मत खराब होती है तो आती हुई मुसीबत को कोई नहीं रोक सकता।
 

हुआ यूं कि बेंगलुरु के एक थिएटर ने बाहुबली 2 फिल्म का प्रदर्शन करते समय एक बड़ी चूक कर दी। बेंगलुरु के एरेना पीवीआर सिनेमा हॉल में गलती से बाहुबली 2 का इंटरवल के बाद का हिस्सा पहले दिखा दिया गया। शायद फिल्म दिखाने वाले इतने एक्साइटेड थे कि उनसे बिल्कुल रहा नहीं गया और उन्होंने सोचा कि बेचैन दर्शकों के सवाल का जवाब दे दिया जाए।

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसपर हॉल के उन दर्शकों का क्या हाल हुआ होगा। देखिए लोगों ने किस तरह से ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया...
 

 

 
जाहिर तौर पर यह एक तकनीकी गलती थी लेकिन इसके बाद दर्शक तो पूरी तरह से पागल हो गए होंगे। इसके बाद दर्शकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए हॉल प्रशासन को यह फिल्म एक बार फिर शुरू से चलानी पड़ी। 

हजारों का टिकट लेकर और घंटों लाइन में लगकर जब लोगों के सामने पहले फिल्म का क्लाइमेक्स आया तो उनके होश उड़ गए। खैर जो भी हो इसे कहते हैं बुरी किस्मत। उन लोगों का तो फिल्म देखने का मजा किरकिरा हो गया होगा लेकिन हॉल वालों को भी स्थिति संभालने में अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ी होगी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree