Home Fun Viral And Trending Story Of A Vada Pao Seller Javed Who S Medical Dept Is Given By Customers

कोयंबटूर के वड़ा पाव बेचने वाले जावेद को मुसीबत में मिला अपने ग्राहकों का साथ

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 13 Jun 2017 03:01 PM IST
विज्ञापन
vada pav
vada pav - फोटो : online news and entertainment mumbai
विज्ञापन

विस्तार

कर्म किए जा और फल की इच्छा मत कर! यह बात आपने बहुतों से सुनी होगी लेकिन कई बार हालातों की वजह से आपको इसपर विश्वास नहीं होता होगा। लेकिन समय-समय पर समाज से ऐसी बातें सुनने को मिल ही जाती हैं जिनके बाद आपको इस बात पर विश्वास हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ 50 साल के जावेद खान के साथ।

जावेद कोयंबटूर में रहते हैं और कीमा वडा पाव की दुकान लगाते हैं। जावेद का स्वभाव बेहद अच्छा ही और उनके ग्राहक उनकी सेवा से बेहद संतुष्ट और खुश रहते हैं। जावेद डाइबिटीज के मरीज हैं जिस वजह से उनका एक पैर काटना पड़ा। इसमें जावेद के काफी पैसे खर्च हो गए और आर्थिक रूप से कमजोर जावेद को अपनी दुकान भी बंद करनी पड़ी। लेकिन इस बुरे वक्त में उनके चाहने वालों ने उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ा।
 

अरविंद एक फिल्म मेकर हैं जिन्होंने कोयंबटूर बम ब्लास्ट पर कुछ फिल्में बनाई हैं। इस फिल्म के कई हिस्से कोट्टईमेडू और उक्कडम में भी शूट किए गए हैं। अरविन्द और उनकी टीम जावेद की दुकान से वडा खाने आया करते थे। जावेद और उनकी पत्नी के शालीन बर्ताव से सभी बेहद प्रभावित थे। जावेद कम बोलते हैं लेकिन सबका दिल जीत लेते हैं।

कुछ समय पहले अरविंद और उनकी टीम एक बार फिर जावेद की दुकान पर गई लेकिन उन्होंने उसे बंद पाया। बाद में इस टीम को जावेद की हालत के बारे में पता चला। इसके बाद यह टीम जावेद और उनके परिवार से मिलने उनके घर गई। जावेद के 2 बच्चे हैं। उनके हालात देखकर अरविंद ने इस परिवार के लिए कुछ करने का सोचा।
 

अरविंद ने एक फेसबुक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने सबसे जावेद की मदद करने के लिए आगे आने को कहा। कुछ ही दिनों में 1.5 लाख रुपये इकठ्ठा हो गए। केवल भारत ही नहीं बल्कि दुबई और दूसरे देशों से भी लोगों ने जावेद की मदद की। दुबई के ही एक व्यक्ति ने जावेद के बच्चों की एक साल की फीस भी भरने का प्रस्ताव रखा। 

जावेद की पत्नी फिरोजा लोगों के इस प्रयास से बेहद खुश हैं। वो कहती हैं कि लोगों ने बिना धर्म और देश देखे उनकी मदद की है। कई लोग उनके ग्राहक हैं तो कईयों को वो जानते भी नहीं हैं। लोगों ने परिवारवालों की तरह उनकी मदद की है। फिरोजा कहती हैं कि उनके पास अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं। वो कहती हैं कि वो हमेशा इन लोगों के स्वास्थय के लिए दुआ करेंगी।

इस तरह की घटनाएं यह साबित कर देती हैं कि इस दुनिया में अभी भी मानवता बची हुई है और लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आते हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree