Home Fun Viral And Trending Virender Sehwag S Two Liner Application For Team India Coach

सहवाग ने बिंदास अंदाज में किया कोच बनने का आवेदन, बोर्ड को समझ नहीं आया!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 06 Jun 2017 12:17 PM IST
विज्ञापन
virender sehwag
virender sehwag - फोटो : crictracker
विज्ञापन

विस्तार

वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं और अपने लाजवाब सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। वो समय-समय पर ट्विटर पर ऐसे पोस्ट डालते रहते हैं जिसके बाद उनके फैंस की तादात और भी ज्यादा बढ़ गई है। चाहे बर्थडे विश का जवाब देना हो या किसी साथी खिलाड़ी की चुटकी लेना, सोशल मीडिया के मामले में भारतीय क्रिकेट का कोई भी व्यक्ति सहवाग को टक्कर नहीं दे पा रहा है। 

अभी हाल ही में एक खबर आई थी जिसके मुताबिक सहवाग ने इंडियन क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिए आवेदन किया है। इस आवेदन को लेकर एक नई खबर यह आई है कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने बिंदास अंदाज में ऐसा आवेदन भेजा कि बोर्ड को उनको यह कहना पड़ा कि आपको आवेदन फिर से भेजना होगा। तो ऐसा क्या खास था इस आवेदन में?
 

वीरेंद्र सहवाग ने बिना किसी सीवी के अपना आवेदन भेज दिया था। इतना ही नहीं इसमें सिर्फ 2 लाइनें ही लिखी हुई थीं। इसमें उन्होंने लिखा था कि वो आईपीएल में किंग्स एलेवेन पंजाब टीम के कोच और मेंटर रहे हैं साथ ही इन सभी लड़कों के साथ खेल चुके हैं। बस! इतना ही। शायद इससे पहले किसी भी व्यक्ति ने इतनी छोटी एप्लीकेशन लिख कर नहीं भेजी होगी।

वीरेंद्र की इस दो लाइन की एप्लीकेशन से उनके मिजाज का पता चलता है। उन्होंने बिंदास होकर यह बात साबित कर दी कि उनको किसी तरह के इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। उनका खेल ही उनकी एप्लीकेशन है। उन्हें कोई सीवी भेजने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि मैदान पर उनका बल्ला ही पूरी तस्वीर साफ कर चुका है। 

हालांकि उनसे एक बार फि ररिज्यूमे के साथ एप्लीकेशन लिखने को कहा गया है। अब देखना यह होगा कि इस बार वो अपने आवेदन में क्या लिखकर भेजते हैं और उनके सीवी में क्या खास होगा। सहवाग समय-समय पर यह साबित करते रहते हैं कि वो भारत के असली फिरकीबाज हैं!

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree