Home Fun Viral Declare Pakistan State Sponsor Of Terror Becomes Most Popular Us Petition Ever

'पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करो', इस पिटीशन को अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा समर्थन

Updated Wed, 05 Oct 2016 12:00 PM IST
विज्ञापन
shareef
shareef
विज्ञापन

विस्तार

इंडिया और पाकिस्तान के बीच उड़ी हमले के बाद से बवाल कटा हुआ है। जिसके बाद पाकिस्तान को यूएन में भी जवाब दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान सीमा में घुस के आतंकियों के बेस केम्प बर्बाद कर दिए गए। इंडिया ने तो यूएन में जा कर खुल्ला चैलेंज ठोंक दिया। पाकिस्तान के मुंह पर जा के बता दिया। हां, तुम एक आतंकी देश हो।इसके बाद व्हाईट हाउस के नाम एक साईन पिटीशन केम्पेन शुरू हुआ।

इस पिटीशन का मुद्दा था, 'पाकिस्तान एक आतंकी देश है और ये आतंकियों का समर्थन करता है'। ये पिटीशन अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा पिटीशन बन गया। सबसे बड़ा मतलब इस पिटीशन पर सबसे ज्यादा लोगों ने साईन किया।

nawaaz sharif 1

कितने लोगों ने इस पिटीशन पर साईन किया...?

इस पिटीशन पर अभी तक लगभग 6.5 लाख लोगों ने साईन किया है। मतलब इतने लोगों ने ये माना कि हां, पाकिस्तान है एक आतंकी देश। और उसे एक आतंकी देश का बैच पहना दिया जाना चाहिए। वैसे तो किसी पिटीशन को कंसीडर करने के लिए व्हाईट हाउस के नियम के मुताबिक़ 100,000 लोगों के साईन चाहिए होते हैं। लेकिन इस पिटीशन को तो 6.5 लाख लोगों ने अपना सपोर्ट दिया है।

इससे पहले व्हाईट हाउस को किसी पिटीशन में जो सबसे ज्यादा साईन मिले थे, उसे 350,000 लोगों ने साईन किया था। लेकिन इस बार 665,700 से भी ज्यादा लोग साईन कर चुके हैं।

हो सकता है इसपर अभी और भी साईन मिलते। लेकिन व्हाईट हाउस को कोई पिटीशन कंसीडर करने के लिए 1 लाख साईन की जरूरत होती है। और इस पर उससे बहुत ज्यादा साईन मिल चुके हैं। उस वजह से पिटीशन पर आगे और साईन लेने से मना कर दिया गया।
Nawaz Sharif

आगे क्या...? 

अब कायदे से 2 महीने यानि 60 दिनों के अंदर इस पिटीशन का जवाब आ जाना चाहिए। एक वेबसाइट है WHpetition.info। ये ट्रैक रिकॉर्ड रखती है कि कितने पिटीशन आए। कितनो के जवाब दिए जा चुके हैं। कितने जवाब दिए जाने बाकी है। वो बताती है कि करीब 323 पिटीशन में से 318 के जवाब दिए जा चुके हैं। मतलब 98% पिटीशन को जवाब दिया गया है।
अब देखते हैं ओबामा सरकार इस पिटीशन का जवाब कब देती है? और जवाब में क्या आता है? और हमारे प्रधानमंत्री जी के दोस्ती यारी को कितना वैल्यू देती है। क्योंकि पाकिस्तान से लड़ने का युद्ध से ज्यादा सही तरीका यही है।

वो वाली कहावत तो सुनी ही होगी, सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे। क्योंकि युद्ध और हमला या फिर सर्जिकल स्ट्राइक जो भी करेंगे। इसमें अपना कुछ ना कुछ घाटा तो है ही।

वो चाहे गोली-बंदूक का खर्च हो। चाहे हेलिकॉप्टर और दूसरे जहाज़ चलाने का खर्च हो। या फिर हमारे जवानों की कुर्बानी हो। आखिर ये सब तो हमारा नुकसान ही है ना!

सोचिएगा और पढ़ते रहिए Firkee.in हवाबाज़ी हम नहीं करते!


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree