Home Fun Viral Meeruths Maulana Chaturvedi Teaches Vedas Slok With Kuraan In Madarsa Maulana Chaturvedi

'मौलाना चतुर्वेदी' मदरसे में बच्चों को संस्कृत और वेदों के श्लोक भी पढ़ा रहे हैं, ये है इंडिया!

Updated Fri, 09 Sep 2016 12:43 PM IST
विज्ञापन
maulaana chaturvedi
maulaana chaturvedi
विज्ञापन

विस्तार

कल, गुरुवार को मुंबई से एक ख़बर आई थी। वहां एक उत्तर भारतीय ठेले वाले को राज ठाकरे की पार्टी वालों ने मारा- पीटा। उसके ठेले को पलट दिया। वो भी सरे बाज़ार। किसी ने कुछ नहीं कहा और शायद किसी में कुछ कहने की हिम्मत नहीं थी।
पिछले कुछ समय से देश भर में हिन्दू-मुसलमान के नाम पर जो बहस चल रही है। वो भी आप लोग जान ही रहे हैं। बहसें किस गंदे स्तर तक जा रही हैं। लेकिन इन सब के बीच कुछ बेहतरीन भी हो रहा है। पर हम और आप नहीं देखना चाहते हैं, इन चीज़ों को।

मेरठ के एक मौलाना साहब हैं, नाम है महफ़ूज़ उर रहमान शाहीन जमाली। दारुल उलूम देवबंद से पढ़े हुए हैं। लेकिन जब वो मदरसे में बच्चों को पढ़ाते हैं तो उन्हें वो संस्कृत के श्लोक भी बताते हैं। वेदों के श्लोक की भी चर्चा करते हैं।

[caption id="attachment_32312" align="alignnone" width="670"]maulana chaturvedi source[/caption]

मौलाना साहब को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोग 'मौलान चतुर्वेदी' के नाम से जानते हैं। हिन्दू धर्म में चारो वेदों का पढ़ लेने वाले को, जान लेने वाले को चतुर्वेदी कहा जाता है। इसी से उनके नाम के साथ भी चतुर्वेदी जोड़ दिया गया है।

मौलान साहब कहते हैं, "हमारा संदेश यह है कि ज़्यादा ताक़त की इच्छा से लोगों में दूरी बढ़ती है। लेकिन मानवता के रिश्ते में कोई भेदभाव नहीं है। इसलिए वेदों में मानवता के बारे में कही गई बातों की चर्चा भी मैं करता हूं। और लोगों को एक दूसरे के क़रीब लाने की कोशिश करता हूं"।

और कहते हैं कि सहिष्णुता की समझ के लिए सभी धर्मों की समझ जितनी ज्यादा होगी उतनी बेहतर। इसीलिए वो अपने चेलों को हिन्दू धर्म ग्रंथों के श्लोक भी समझाते हैं।

सुनिए क्या कहते हैं, वीडियो:

[fbvideo link="https://www.facebook.com/bbchindi/videos/1301463623218543/" width="670" height="400" onlyvideo="1"]

एक सवाल था आपसे...?

क्या मौलाना साहब मुसलमान हो कर भी हिन्दू धर्म ग्रंथों की बात करते हैं, इस वजह से ये महान आदमी हुए?

हम यहीं चूक जाते हैं। एक हिन्दू आदमी कुरआन पढ़ रहा है तो वो महान है। कोई मुसलमान संस्कृत या वेद पढ़ रहा है इसलिए महान है। ये सब ठीक है। लेकिन इससे भी ज़रूरी बात होती है, जो संदेश वो देना चाहते हैं। हमारा ध्यान उस पर कब जाएगा। सोचियेगा, इस बारे में एक बार।

और इन सब के बीच जो लोग मुसलमानों के नाम पर पाकिस्तान जाओ जैसी बातें करते हैं। उनसे सिर्फ़ इतना ही कहना चाहूंगा कि आपको ये समझना होगा। देश के लिए ज्यादा मुश्किल कौन लोग खड़े कर रहे हैं। जाति-धर्म के नाम पर क्राइटेरिया सेट मत कीजिए।

पढ़ते रहिए Firkee.in ज़िंदगी के करीब से गुज़रते हुए।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree