Home Fun Virat Kohli S Tweet About Anushka Becomes Golden Tweet Of The Year

ट्विटर ने विराट कोहली के ट्वीट को दिया 'गोल्डन ट्वीट ऑफ़ द इयर' का खिताब!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Wed, 07 Dec 2016 05:28 PM IST
विज्ञापन
कोहली ट्विटर
कोहली ट्विटर - फोटो : source
विज्ञापन

विस्तार

ट्विटर। बड़े लोगों की जगह जो अब आम लोगों की जगह बनने  की ओर बढ़ रहा है। रोज बड़े-बड़े लोग ट्वीट करते हैं। उसके बाद हमारे-आपके जैसे लोग रीट्वीट। और फिर ट्रेंडिंग। ट्रेंडिंग मतलब वो ट्वीट जो ट्वीटर पर उस वक़्त सबसे ज्यादा भ्रमण कर रहा हो। 

यहां स्टारडम का भी अपना पैमाना है। क्या है पैमाना? जिसकी ट्वीट पर सबसे ज्यादा रीट्वीट हो रहे हों। वो उतना ही बड़ा स्टार। जैसे-विराट कोहली, हमारे प्रधान सेवक जी। सहवाग साहब। बच्चन साहब। ट्विंकल खन्ना। ये भी खूब एक्टिव रहती हैं। और इनकी ट्वीट के भी खूब चर्चे रहते हैं। अब जब साल खत्म होने की ओर है और महीना दिसंबर का है। तो ट्वीट इंडिया ने इंडिया के टॉप-10 ट्वीट की लिस्ट तैयार की है। और लिस्ट में टॉप पर हैं। विराट कोहली। प्रधान सेवक जी बड़े अंतर से पीछे रह गए।  

कौन से ट्वीट हैं, यहां देखिए नीचे: 

 

सबसे टॉप पर हैं विराट कोहली! जिनके ट्वीट को 'गोल्डन ट्वीट ऑफ द इयर' का खिताब मिला है। 




ये कौन सा ट्वीट है अगर आपको याद नहीं आ रहा हो तो हम आपको याद दिलाए देते हैं। ये वही ट्वीट है जिसमें विराट कोहली ने अपने अंध सपोर्टर्स को कहा था, 'ऐसे लोगों पर शर्म आती है, जो लगातार अनुष्का की लानत-मलानत कर रहे हैं। जरा सी शर्म कर लो। अनुष्का से मुझे हमेशा पॉजिटिव सपोर्ट ही मिला है।'

ये है वो ट्वीट। जिसमें विराट ने शेम लिखा हुआ फोटो भी लगाया था। इस ट्वीट के लगभग 40000 रीट्वीट हुए हैं और 1 लाख से भी ज्यादा लाईक पोगल हैं। 


  

इसके बाद दूसरे नंबर पर ही प्रधान सेवक जी का नोटबंदी वाला ट्वीट था। जिसके 14,000 रीट्वीट हैं और करीब 34,000 लाइक। 




इसके बाद और भी बहुत से ट्वीट हैं जिनको ट्विटर इंडिया ने मोस्ट ट्रेंडिंग और मोस्ट इन्फ़्लुएनशियल ट्वीट की लिस्ट में डाला है। इसका मतलब इस साल जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा रही। या फिर जिसने बड़े बदलाव की ओर इशारा किया हो। 




इसमें डीमोनेटाईजेशन से लेकर, रियो ओलंपिक में लड़कियों का प्रदर्शन से लेकर गणेश चतुर्थी तक टॉप-10 में हैं। बाकी ट्वीट चाहे जो भी रहे हों लेकिन अपने कोहली भाई का ट्वीट कसम से बह्हू मजेदार था। इसलिए हम कहते रहते हैं कि भैया! आंख मूंद के कुछ भी कहीं भी मत कर दो। पहले थोड़ा सोचो समझो फिर कुछ बोलो लेकिन किसी को क्या फर्क पड़ता है। सबको कोहली का जवाब तो मिल ही गया था।

ट्विटर इंडिया की हेड हैं। माया हरी। बोलीं कि ट्विटर पर जो भी बात-चीत होती है वो देशभर में होने वाली बात-चीत का रिफ्लेक्शन है। विराट कोहली ने बिल्कुल ही अलग हट के हीरो वाला काम किया है। ये बहुत शानदार बात है कि विराट ट्विटर पर एक औरत की सुरक्षा और सम्मान के लिए खड़े हुए।    

अब समझ में आया क्यों इनके ट्वीट को गोल्डन ट्वीट ऑफ़ द इयर का खिताब दिया गया? ये सिर्फ ट्वीट और रीट्वीट की बात नहीं थी बल्कि ये एक हीरो को दिया गया खिताब था। कम कहा है ज्यादा समझें! भला होगा आपका भी, हमारा भी और इस देश का भी।


Firkee.in ट्विटर की गलियों से!  


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree