Home Fun Wedding Stuck Due To Groom S Beard

दूल्हे की लंबी दाढ़ी देखकर लड़की बोली- 'मैं नहीं करूंगी इससे शादी'

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 15 Mar 2018 07:51 PM IST
विज्ञापन
wedding in khandwa
wedding in khandwa
विज्ञापन

विस्तार

आजकल हर दूसरा लड़का लंबी दाढ़ी और मूंछों के साथ अपनी पर्सनेलिटी मेंटेंन करता है। मतलब सीधा सादा कहें तो लंबी दाढ़ी-मूंछ ही वर्तमान में किसी बांके जवान की पर्सनेलिटी की असली पहचान है। लेकिन यही दाढ़ी मूंछ अब मध्यप्रदेश में एक युवक की शादी में बाधा बन गई।

जब वह बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा तो उसकी बढ़ी दाढ़ी देख लड़की ने शादी से इंकार कर दिया। लड़की के घरवालों ने भी लंबी दाढ़ी पर आपत्ति जताते हुए उसे कटवाने की मांग कर दी। लड़के ने इससे इंकार किया तो बात बारात को वापस भेजने तक पहुंच गई। खैर जैसे तैसे मामला सुलझा और दूल्हे ने अपनी दाढ़ी कटवाई और फिर हुई इस मामले की हैप्पी एंडिंग।

अब सुनिए पूरी कहानी, ये मामला है मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के अजंटी गांव का। जहां गांव निवासी राधेश्याम की बेटी की शादी जूनापानी गांव निवासी मंगल चौहान से तय हुई थी। सोमवार को वह बारात लेकर अजंटी गांव पहुंचा तो वधु पक्ष पूरी तैयारी के साथ उनके स्वागत में खड़ा था। लेकिन देहरी पर ही दूल्हे की लंबी दाढ़ी देख लड़की वालों का पारा चढ़ गया।
लड़की के पिता राधेश्याम ने लड़के से पहले दाढ़ी कटवाने और उसके बाद ही बेटी की शादी करने की बात कही। इस पर दूल्हे मंगल ने इंकार कर दिया, बात लड़की तक भी पहुंच गई। उसने भी इतनी लंबी दाढ़ी वाले लड़के से शादी से इंकार कर दिया। फिर क्या था दोनों पक्षों में तनातनी शुरू हो गई।

बात गांव के बड़े बुजुर्गों तक पहुंची तो बीच बचाव की कोशिश शुरू हुईं, लेकिन न लड़का अपनी बात से पीछे हटने को तैयार था न लड़की। लड़के का कहना था कि यह दाढ़ी उन्होंने मन्नत के तौर पर रखी है, तीन साल पहले उनके पिता अचानक घर से गायब हो गए थे जो आज तक नहीं लौटे।

उसने और उसके भाई ने इसी मन्नत के साथ दाढ़ी रखी थी कि जब तक पिता नहीं लौटेंगे दाढ़ी नहीं कटवाएंगे। हालांकि कुछ बुजुर्गों के समझाने के बाद दूल्हा मंगल चौहान दाढ़ी कटवाने के लिए तैयार हो गया। बाद में उसने गांव के मंदिर में ही जाकर दाढ़ी कटवाई और फिर शादी के लिए वापस आया। इसके बाद सबकी रजामंदी से शादी संपन्न कर लड़की को विदा किया गया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree