Home Fun Yogeshwar Dutt Wants Kudukovs Family To Keep Silver Medal

योगेश्वर दत्त ने किया सिल्वर मेडल लेने से इंकार!

Updated Thu, 01 Sep 2016 10:05 AM IST
विज्ञापन
YogeshwarCP
YogeshwarCP
विज्ञापन

विस्तार

रियो ओलम्पिक्स खत्म होने के बाद भी ओलम्पिक्स के किस्से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी बात रियो की नहीं, सन् 2012 में हुए लंदन ओलम्पिक्स की हो रही है। चार साल पहले संपन्न लंदन ओलम्पिक्स अचानक ही तब सुर्खियों में आ गया जब उसमें 60 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती में रजत पदक यानी सिल्वर मेडल से नवाज़े गए बेसिक कुदुखोव डोपिंग टेस्ट में फेल पाए गए। इससे होना ये था कि उनसे उनका मेडल वापस ले लिया जाता और दूसरे खिलाड़ियों की रैंकिंग अपने आप ही एक लेवल ऊपर आ जाती। इसके मुताबिक अपने पहलवान योगेश्वर दत्त को सिल्वर मेडल मिलना सुनिश्चित हो गया। देश फिर से झूम उठा कि रियो में न सही पर इस बार भी देश का बेटा मेडल ला रहा है। Besik चार बार विश्व चैंपियन और दो बार मेडलिस्ट रहे कुदुखोव का सन् 2013 में कार दुर्घटना में निधन हो गया। उनके पुराने सैंपल्स में वे डोपिंग टेस्ट में फेल पाए गए जिसके बाद WADA (World Anti Doping Agency) ने उनकी रैंकिंग निरस्त कर दी है। इस पर हमारे पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा है कि https://twitter.com/DuttYogi/status/770876284721328129 https://twitter.com/DuttYogi/status/770876403424325633 आप जिस चीज़ के लिए जीते-मरते हों उसे इतनी आसानी से जाने देने के लिए हिम्मत और जिगर चाहिए। खेल में स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की बात करने वाले लोग भी सारी कूटनीति और दांव-पेंच लगा देते हैं अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए। गलाकाट प्रतिस्पर्धा होती है। पर योगेश्वर का दिल दरिया है। Yogeshwardutt अगर योगेश्वर ये मेडल स्वीकार कर लें तो सुशील कुमार के साथ वो भी पहलवानों की उस सूची में शामिल हो जाएंगे जिन्हें रजत पदक प्राप्त हुआ है। योगेश्वर को खेल से पहले खेल में घुली हुई संवेदना दिखी। और आप पढ़िए, कहने का तरीका उतना हठी भी नहीं है कि - मैं नहीं लूंगा या मैं नहीं ले सकता। उनके शब्दों में विनम्रता कूटकर भरी हुई है। वो कहते हैं कि अगर हो सके तो ये मेडल उनके पास रहने दिया जाए। खेल प्रतिस्पर्धा है पर दिल से खेलने के लिए और खेल को दिल में पनाह देने के लिए इरादों की फेहरिस्त के साथ-साथ नेकी का होना भी ज़रूरी है। ओलम्पिक्स एसोसिएशन का फैसला जो भी आए। पर हम आपसे बहुत खुश हैं योगेश्वर दत्त। पूरे हिंदुस्तान को आप पर गर्व है। जियो मेरे शेर!
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree